2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: जयपुर में इस वर्ग के पांच साल में बढ़े सिर्फ 57 मतदाता, हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप

Transgender Voter Lok Sabha Election 2024: विधानसभा या लोकसभा चुनाव, जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से हर चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाता है। लेकिन, यह जागरूकता थर्ड जेंडर तक नहीं पहुंच पा रही है।

2 min read
Google source verification
third_gender_voter_.jpg

Third Gender Voter Jaipur Lok Sabha: विधानसभा या लोकसभा चुनाव, जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से हर चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाता है। लेकिन, यह जागरूकता थर्ड जेंडर तक नहीं पहुंच पा रही है। यही कारण है कि जयपुर जिले की मतदाता सूची में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या चौंकाने वाली हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर सीट से 82 तो ग्रामीण सीट से महज आठ थर्ड जेंडर मतदाता ही लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाएंगे।

2019 के लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर सीट पर 25 थर्ड जेंडर मतदाता थे। यानी, पांच साल में 57 थर्ड जेंडर नए मतदाता ही जुड़ पाए हैं। जयपुर ग्रामीण सीट पर 2019 के चुनाव में पांच थर्ड जेंडर मतदाता थे। यहां पांच साल में तीन मतदाता जुड़ पाए हैं।

चौंकाने वाली बात है कि जयपुर में वर्तमान में करीब पांच हजार ट्रांसजेंडर रह रहे हैं। इससे साफ है कि जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप टीम सभी ट्रासंजेंडर को मतदान के प्रति जागरूक नहीं कर पाई है। यही कारण है कि ट्रांसजेंडर मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा रहे हैं।

पहचान पत्र से अधिक ट्रांसजेंडर आइडेंटिटी कार्ड

ट्रांसजेंडर आइडेंटिटी कार्ड मतदाता सूची के आंकड़ों को झूठा साबित करते हैं। जयपुर लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में जितने थर्ड जेंडर मतदाता हैं, उससे कहीं अधिक ट्रांसजेंडर आइडेंटिटी कार्ड बने हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर दस्तावेज की कमी के कारण ट्रांसजेंडर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आगे नहीं आते। जागरूकता अभियान लगातार चलते रहें तो ट्रांसजेंडर की दस्तावेज संबंधी समस्याओं का समाधान कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है।

ये प्रमुख कारण

- आधार कार्ड की कमी

- जागरूकता की कमी

- कैंप नहीं लगाए जाते

- बीएलओ नहीं पहुंचते

राजधानी में थर्ड जेंडर मतदाता

जयपुर शहर























































विधानसभा20192024
हवामहल611
विद्याधर नगर23
सिविल लाइंस218
किशनपोल07
आदर्श नगर426
मालवीय नगर00
सांगानेर710
बगरू47
कुल2582

जयपुर ग्रामीण























































विधानसभा20192024
कोटपूतली01
विराटनगर01
शाहपुरा11
फुलेरा01
झोटवाड़ा21
आमेर11
जमवारामगढ़10
बानसूर02
कुल58

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के राहुल कस्वां V/S BJP के देवेंद्र झाझड़िया, 'पत्रिका' के सवाल - प्रत्याशियों के बेबाक जवाब

वोट को लेकर अवेयर नहीं

मतदाता सूची में शहर के 82 ही थर्ड जेेंडर मतदाता शामिल है। लेकिन, जयपुर में पांच हजार से अधिक ट्रांसजेंडर हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए इन्हें अवेयर नहीं किया जाता। ट्रांसजेंडर अपने वोट को लेकर अवेयर नहीं है। हमने कई इलाकों में जाकर जागरूकता कैंप लगाए हैं। इन्हें मतदान का महत्व समझाया जा रहा है। ट्रांसजेंडर की कई समस्याएं हैं जिनका समाधान जरूरी है।
- नूर शेखावत, ट्रांसजेंडर और डिस्ट्रिक्ट आइकन जिला निर्वाचन कार्यालय