16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के करौली में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें? राम मंदिर, कश्मीर, पानी की समस्या पर क्या कुछ कहा जानें

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को करौली की चुनावी जनसभा में कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर जमकर हमले जारी रखे।

3 min read
Google source verification
pm_modi_karauli_rally.jpg

PM Modi Vijay Shankh Naad Rally in Karauli

अरविन्द सिंह शक्तावत : राजस्थान दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को करौली की चुनावी जनसभा में कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर जमकर हमले जारी रखे। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जयपुर में दिए बयान धारा 370 से राजस्थान का क्या वास्ता है पर पलटवार कर कहा, राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता है, यह राजस्थान के वीर शहीदों के घर जाकर पूछो, उनके गांव की मिट्टी बताएगी।

पीएम ने कहा सत्ता से दूर होकर कांग्रेस की सोच इतनी संकुचित हो गई है कि ये लोग महाराणा प्रताप की धरती से पूछते हैं, कश्मीर का बाकी देश से क्या लेना-देना।' मोदी अब तक हुई सभाओं में से करौली में मोदी सबसे कम समय बोले। उनका करीब आधा घंटे भाषण हुआ। मोदी ने किसानों को भी साधने की कोशिश करते हुए स्वयं को गरीब का बेटा बताया और मोटे अनाज को लेकर किए गए कामों को गिनाया।

कांग्रेस राज की लोकल करतूते याद दिलाई
कांग्रेस राज के समय पूर्वी राजस्थान की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक है। कांग्रेसी नेताओं ने तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के लिए मंदिरों को गिराकर उनकी जमीनों पर कब्जे किए। यहां रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए जाते थे। जिस राजस्थान के धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बने भव्य राममंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं।

विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है
मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए मेरा पल-पल आपके नाम है। हर पल देश के नाम है। इसलिए कहता हूं, 24x7 फॉर 2047.. पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने उन समस्याओं के समाधान निकाले, जिन समस्याओं के आगे कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए थे। कांग्रेस दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन मोदी ने 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया हैं। पीएम ने कहा मोदी आराम और मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है।

शहजादे कहते हैं भारत कोई राष्ट्र नहीं
पीएम ने कहा कि आप लोग कांग्रेस नेताओं के बयानों से इनके मंसूबों का अंदाजा लगा सकते हैं। कांग्रेस के शहजादे विदेशों में कहते हैं कि भारत कोई राष्ट्र नहीं है। सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो सबूत मांगते हैं, कांग्रेस के शहजादे सेना के शौर्य को खून की दलाली बोलते हैं।

पानी के संकट पर घेरा
पीएम ने कहा कि राजस्थान कैसे पानी की मुसीबतों से गुजर रहा है, मैं समझता हूं। इसलिए समस्या का समाधान खोज रहे हैं। हम हाथ बांध कर नहीं बैठे रहते। कांग्रेस ने पानी में पैसा कमाने का पाप किया। भाजपा ने उसे सेवा, जिम्मेदारी और जवाबदेही का काम मानकर पूरा किया। आने वाले समय में राजस्थान के हर घर में पानी पहुंचेगा, ये मोदी की गारंटी है। राजस्थान में पानी के संकट को बड़ा बनाने वाली कांग्रेस ही है। जिस ईआरसीपी को कांग्रेस की सरकार ने बरसों से लटकाया था, उसे भजनलाल सरकार ने डेढ़ महीने में ही मंजूर करवा दिया। इसका बड़ा लाभ करौली-धौलपुर की जनता को भी मिलेगा।

बाड़मेर जाने से पहले जसवंतसिंह को किया याद
पीएम ने कहा कि जब गुजरात का सीएम था तब राजस्थान में पानी की समस्या का हल किया। नर्मदा कैनाल बनाई। बिना झगड़े राजस्थान को पानी देना शुरू किया। गुजरात से सटे हुए राजस्थान के जिलों में पानी पहुंच गया। उस समय भैरोंसिंह शेखावत और जसवंत सिंह ने कहा था कि पानी देना बड़ी बात होती है। आपने पानी पहुंचाया है। राजस्थान आपको कभी नहीं भूलेगा।

पीएम ने किए ऐतिहासिक कामः सीएम
सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद पीएम मोदी ने ऐतिहासिक काम किए हैं। कोरोना महामारी के समय पूरी दुनिया घबराई हुई थी। छोटे-छोटे देश कहते थे, इसमें भारत का क्या होगा। पीएम के नेतृत्व में कोरोना की महामारी से लोगों को बचाने का काम किया और दुनिया के 100 देशों को वैक्सीन देने का काम किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में चुनाव जीतने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने इस तरह झोंकी पूरी ताकत, दोनों पार्टी जुटी दमखम के साथ