23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योति स्टिंग पर कांग्रेस के बड़े नेता बोले, हाईकमान लेगा संज्ञान, शामिल हुई तो कराएंगे एफआईआर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jyoti khandelwal

ज्योति स्टिंग पर कांग्रेस के बड़े नेता बोले, हाईकमान लेगा संज्ञान, शामिल हुई तो कराएंगे एफआईआर

जयपुर। लोकसभा चुनावों में जयपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल की कथित स्टिंग की सीडी सामने आने के बाद पार्टी के संचार विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मामले में पार्टी हाईकमान संज्ञान लेगा।

सुरजेवाला ने निजी चैनल के स्टिंग में जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी खंडेलवाल का नाम आने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि पार्टी आलाकमान इस पर अवश्य संज्ञान लेगा। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि जो भी नेता ऐसे मामलों में संलिप्त पाए जाएं, उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। वे तमाम मुद्दों को लेकर गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।


ज्योति ने बताया फर्जी
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने स्टिंग को बताया है। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को वो दिल्ली गई ही नहीं थी। वह इस दिन जयपुर में ही एक कार्यक्रम में उपस्थित थी। कार्यक्रम की न्यूज पेपर में कवरेज आई थी और न्यूज पेपर में फोटो भी प्रकाशित हुई है। यह कथित स्टिंग फर्जी है, उन्हें बदनाम करने के लिए बनाया गया है।

कमिश्नरेट ने शुरू की जांच
उधर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल की कथित स्टिंग की सीडी सामने आने के बाद जयपुर कमिश्नरेट पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर ज्योति खंडलेवाल के बयान लिए। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट निर्वाचन विभाग को भेज दी है। विभाग ने इस रिपोर्ट को भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्टिंग करने वालों से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने पुलिस से बात करने से मना कर दिया। ज्योति के बयानों के बाद अब पुलिस स्टिंग के वीडियों की एफएसएल जांच भी कराएगी। हालांकि इस जांच में समय लगेगा। उधर, राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की प्रत्याशी के बारे में निर्वाचन विभाग के अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बचते नजर आए।

अभी जांच जारी
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के बयान लिए गए हैं। स्टिंग का वीडियो प्राप्त कर उसकी सच्चाई की जांच करवाई जा रही है। अभी मामले की जांच और की जा रही है।