22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की सभा मानसरोवर में, एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक जानें क्या रहेगी ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था

1700 जवान रहेंगे तैनात, आस-पास की बिल्डिगों पर रहेंगे सशस्त्र जवान

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

पीएम मोदी की सभा मानसरोवर में, एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक जानें क्या रहेगी ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था

धीरेन्द्र भट्टाचार्य / जयपुर। मानसरोवर में बुधवार को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की सभा के मद्देजनर कमिश्नरेट चाकचौबंद है। एयरपोर्ट से लेकर सभास्थल तक 1700 जवान और पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे। सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार को भी सभास्थल के आस-पास करीब दो किलोमीटर क्षेत्र में बम स्क्वायड और पुलिस ने सघन तलाशी ली, वहीं सभास्थल के क्षेत्र की बिल्डिंगों पर भी सशस्त्र जवानों को तैनात किए गए हैं।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस
कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल, बीटू बाईपास, द्वारकादास पार्क, मुहानामंडी चौराह और न्यू सांगानेर रोड से होते हुए पीएम का काफिला सभास्थल तक पहुंचेगा। इस रूटलाइन के अलावा आस-पास की गलियों और बिल्डिगों पर पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस और बम स्क्वायड दल ने मंगलवार को भी रूट लाइन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। कमिश्नर ने भी मंगलवार को दौरा कर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

घर-घर किया सर्वे

पुलिस के अलग-अलग दलों ने मंगलवार को सभास्थल के आस-पास करीब दो किलोमीटर क्षेत्र में घर-घर सर्वे किया। मकान मालिक के अलावा किरायेदारों की जानकारी भी जुटाई। बुधवार को आस-पास की बिल्डगों पर सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। पुलिस मानसरोवर इलाके में लगातार गश्त और नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है।

रैली में आने वाले वाहनों का रूट और पार्किंग

- टोंक रोड की तरफ से आने वाले वाहन सांगानेर पुलिया, पुराना बायपास, बी 2 बायपास, द्वारकादास पार्क चौराहा, शिप्रापथ रोड से शिप्रापथ थाने से पहले निर्धारित पार्किंग स्थल पर पहुंच सकेंगे।

- आगरा रोड की तरफ से आने वाले वाहन गोनेर मोड़, खो नागोरियान, सीबीआई फाटक, जगतपुरा पुलिया के नीचे से हनुमान तिराहा, जवाहर सर्कल, बी 2 बायपास, द्वारकादास पार्क चौराहा, शिप्रापथ रोड से शिप्रापथ थाने से पहले निर्धारित पार्किंग स्थल पर पहुंच सकेंगे।

- अजमेर, सीकर और दिल्ली रोड की तरफ से आने वाले वाहन दो सौ फीट एक्सप्रेस हाइवे चौराहा, बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा, वीटी रोड तिराहा न्यू सांगानेर रोड होते हुए वीर तेजाजी सब्जी मंडी के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।

- कार्यक्रम स्थल के आसपास किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं हो सकेंगे। जबकि आसपास के मार्ग पर आम यातायात जरूरत पडऩे पर डायवर्ट किया जा सकता है।