आर्थिक पैकेज को लेकर भ्रष्टों के मन में क्या आ रहा है ख्याल देखिए कार्टूनी नजरिए से
लोकप्रिय टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है .अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित किए जाने वाले इस गेम शो के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो चुकी है .देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रतिभागियों को चुनने तक की लगभग सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी. वहीं दूसरी ओर 12 मई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था और देश के सभी तबकों को राहत पहुंचाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की . सरकार द्वारा घोषित ये पैकेज सच में देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़े टॉनिक का काम कर सकता है बशर्ते कि सरकार की मंशा के अनुरूप यह पूरी तरह लागू हो जाए तथा बीच में बंदरबांट करने वाले भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों की पहुंच से बचा रहे. ऐसे में कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन की खबर सुनते ही इन भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के मन में भी यह ख्याल आ रहा है कि यदि उन्हें इस आर्थिक पैकेज में सेंध लगाने का मौका मिल जाए तो उनमें सेकौन कौन करोड़पति बनेगा. इन्हीं अवसरवादी लोगों की सोच को व्यक्त कर रहा है कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून
Published on:
15 May 2020 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
