दौसा जिले के बांदीकुई इलाके में आधी रात को गैस कटर से काटकर एटीएम लूटने की वारदात सामने आई है। लुटेरों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी का एटीएम लूटा। इससे पहले उन्होनें काले रंग का स्प्रे सीसीटीवी कैमरों पर कर दिया ताकि वारदात रिकॉर्ड नहीं हो सके। लेकिन बाद में पता चला कि एटीएम में सिर्फ 62 हजार रुपए थे। उनको ही लूटकर लुटेरे फरार हो गए। अब पूरे जिले की पुलिस उनके पीछे है। एटीएम के टूटे और कटे हिस्से पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
यह भी पढ़ेः नाबालिग को दिल्ली से घुमाते हुए ले गए गुजरात, पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने बताया कि देर रात करीब दो बजे इस वारदात के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित बड़ियाल कलां गांव में यह वारदात हुई। यहां बस स्टैंड के नजदीक लगे एक निजी कंपनी के एटीएम में घुसकर लुटेरों ने वारदात की। पहले तो अंदर और बाहर लगे सीसी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया ताकि उसमें कुछ दिखाई नहीं दे। उसके बाद आराम से बैठकर गैस कटर से एटीएम का अगला हिस्सा काट दिया। लेकिन इसी दौरान पास के घर में सो रहे एक व्यक्ति को गैस कटर से एटीएम काटने की आवाज आई गई तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने से पहले लुटेरे एटीएम में रखी कैश ट्रे ले गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उस कैश ट्रे में करीब 62 हजार रुपए कैश था। लूट की इस वारदात में तीन से चार लुटेरे थे और अब उनकी तलाश की जा रही है।