18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बैंक लूटा, गन प्वाइंट पर स्टाफ को लेकर धमकाया., कहा मारकर लूटें या ऐसे ही लूट लें

होली के त्योंहार की खुशियों के बीच जयपुर पुलिस के रंग में भंग गिर गया। जयपुर में सोमवार सवेरे सवेरे व्यस्त सड़क पर बैंक लुट गया। बैंग में हैलमेट पहनकर घुसे लुटेरों ने चालीस से पैंतालीस मिनट में ही वारदात कर डाली और फरार हो गए।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 06, 2023

होली के त्योंहार की खुशियों के बीच जयपुर पुलिस के रंग में भंग गिर गया। जयपुर में सोमवार सवेरे सवेरे व्यस्त सड़क पर बैंक लुट गया। बैंग में हैलमेट पहनकर घुसे लुटेरों ने चालीस से पैंतालीस मिनट में ही वारदात कर डाली और फरार हो गए। जाते जाते कैशियर की बाइक और लूट ले गए। पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। पूरे जिले के पुलिस अधिकारी रणनीति बना रहे हैं आरोपियों तक पहुंचने की। लेकिन अभी आरोपी फरार है। वारदात श्याम नगर थाना इलाके में डीसीएम के नजदीक स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई है।

बैंक स्टाफ ने पुलिस को बताया कि करीब साढ़े नौ बजे स्टाफ का आना शुरू हो गया था। उसके बाद करीब पंद्रह मिनट बाद यानि पौने दस बजे करीब दो युवक बैंक में घुसे। दोनो ने हैलमेट लगा रखा था और नकाब बांध रखा था। घुसते ही कैशियर को दबोचा और उसे कैश रूम तक ले गए। वहां तिजोरी खुलवाई और पांच पांच सौ के नोटों की गड्डिया बैंग में रखवाई। करीब दस लाख रुपए बैग में रखवाने के बार लुटेरे कैशियर की गाड़ी ही ले गए। इस दौरान एक लुटेरे ने स्टाफ को गन प्वाइंट पर ले रखा था। उसने कहा कि शांति से खड़े रहे नहीं तो तुम लोगों को मारकर लूट लेंगे बैंक…. बैंक जरूर लूटेगें आज।

करीब चालीस से पैंतालीस मिनट तक की पूरी रिकॉर्डिंंग पुलिस को दी गई है। लेकिन उसमें आरोपियों के चेहरे नहीं दिखाई दे रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नौई ने बताया. नकाब बांध कर अजमेर रोड स्थित बैंक में घुसे। उस वक्त बैंक में 3 कर्मचारी मौजूद थे। लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर बैंक स्टाफ को डराया। फिर उन्हें लॉकर तक लेकर गए। जहां पर तिजोरी में रखी 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाश बैंक से 10ः30 बजे फरार हुए। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ सीएसटी और डीएसटी साउथ की टीम मौके पर पहुंची। पूरे शहर में उनकी तलाश की जा रही है। कई जगह फुटेज हाथ आई है लेकिन उन लोगों ने नकाब पहने हुआ है।