
सात दिन साथ रहने के सात लाख, आठवें दिन फुर्र हो गई नई नवेली दुल्हन
जयपुर. विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। पीडि़त ने दुल्हन के खिलाफ घर से जेवर व रुपए समेटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। वहीं बिचौलियों पर शादी करवाने के बदले में 5.20 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि रोहिणी बिहार निवासी राजपाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिवादी ने बताया कि शंकर यादव नाम का व्यक्ति उससे आकर मिला और शादी के लिए प्रेरित किया। आरोपी ने खुद के भाई की परिचित अच्छी लड़की होना बताया। शंकर ने उसे दो युवकों से मिलवाया, जिनमें संदीप नाम का युवक लड़की भाई और विजय को दोस्त होना बताया। बाद में सुनील नाम के व्यक्ति को लड़की का चाचा बताकर मिलवाया।
आरोपियों ने शादी करवाने के बदले में अलग-अलग किस्तों में कुल 5.20 लाख रुपए ले लिए और 11 फरवरी को उज्जैन में पूजा शर्मा नाम की लड़की से शादी करवाई। परिवादी अपनी पत्नी के साथ 12 फरवरी को जयपुर आ गया और पत्नी के साथ रहने लगा। बाद में 19 फरवरी को परिवादी काम पर गया तो पीछे से पूजा सोने की दो चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, कानों की बाली, 20 हजार रुपए व अन्य सामान लेकर भाग गया। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चला और बिचौलियों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं।
Published on:
03 Apr 2023 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
