ग्राम पंचायत फुटाला के चौलाया में आस्था के प्रतीक जांट बाबा की पूजा की जाती है। जांट बाबा के थान पर खेजड़ी का बरसों पुराना पेड़ है और भगवान विष्णु के रूप में इसी पेड़ की पूजा की जाती है। होली दीपावली पर महिलाएं बच्चों की यहां जात दिलाने आती है।
भोग लगाकर भोजन करती है। इस पेड़ का नीचे का तना दो भागों में विभक्त है। महिलाएं इस पेड के ए आकार के तने से सात बार गुजरती हैं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे पर किसी तरह की आपत्ति नहीं आती है।
जांट बाबा महोत्सव की बैठक आज
चौलाया में स्थित जांट बाबा के वार्षिक महोत्सव व मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक होगी। डॉ. योगेश यादव ने बताया कि आठ नवम्बर को जांट बाबा का महोत्सव होगा। इसके लिए सात नवम्बर को कलश यात्रा निकाली जाएगी।