
'आरती' को नहीं मिला 'दीपक' तो ली आखिरी सेल्फी, उठाया जानलेवा कदम, प्रेमिका की मौत
जयपुर। बूंदी के सुमेरगंज मंडी स्थित कृषि उपज मंडी समिति परिसर में मंगलवार तड़के को एक युगल पहले फंदा लगाकर पेड़ से लटक गया और फिर विषाक्त खा लिया। इसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर युवक ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस चालक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस पर पहुंची इंद्रगढ़ पुलिस ने युवक-युवती को गंभीर हालत में इंद्रगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की मौत हो गई। वहीं युवक को कोटा रेफर किया है।
पुलिस के अनुसार युवक दीपक सैनी सुमेरगंज मंडी का रहने वाला है, जबकि युवती आरती टोंक जिले के अनवार नगर गांव की रहने वाली थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पहले से ही शादीशुदा है। आरती की शादी अप्रेल माह में ही लाखेरी थाना अंतर्गत चमावली गांव में हुई थी। आरती दीपक से मिलने सोमवार रात को सुमेरगंज मंडी पहुंची, मिलने के बाद दोनों मंडी परिसर पहुंचे।
दोनों ने एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन युवक की रस्सी खुल गई। इसके बाद युवक ने आरती का फंदा खोलकर उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। बाद में दोनों ने एक साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया। करीब 20 मिनट बाद जैसे ही पेट में जलन होकर उल्टियां होने लगी तो युवक ने 108 एंबुलेंस चालक को फोन कर बुलाया।
सुसाइड नोट में लिखा, मर्जी से जान दे रहे हैं
पुलिस के अनुसार युवक-युवती ने एक ही कागज पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें लिखा कि हम एक दूसरे को प्यार करते हैं और हमारी मर्जी से जान दे रहे हैं। हमारे पीछे से हमारे परिजन को परेशान नहीं किया जाए। युवक-युवती ने गले में फंदा डालने के बाद अपने मोबाइल से सेल्फी ली और उसे वायरल कर दिया।
Published on:
01 Nov 2022 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
