27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका को खेत से उठा ले गया प्रेमी, शादी से था खफा और फिर फैल गई सनसनी

गोविन्दगढ थाना क्षेत्र के गांव तिलवाड़ा निवासी युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी से खफा होकर उसका शादी के 38 दिन बाद ससुराल से अपहरण कर लिया। वह खेत पर जा रही थीं। अपहरण के 2 दिन बाद नवविवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगा ली।

2 min read
Google source verification
husband-handed

गोविन्दगढ थाना क्षेत्र के गांव तिलवाड़ा निवासी युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी से खफा होकर उसका शादी के 38 दिन बाद ससुराल से अपहरण कर लिया। वह खेत पर जा रही थीं। अपहरण के 2 दिन बाद नवविवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगा ली। मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया।

इस मौके पर पहुंचे लक्ष्मणगढ़ पुलिस उप अधीक्षक राजेश शर्मा की समझाइश और दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। घटना के संबंध में मृतका के पिता ने अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर प्रेमी सहित अन्य आरोपियों पर एससी एसटी सहित हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि तिलवाड़ा निवासी सतीश ने मामला दर्ज करवाया है कि 1 अप्रेल को उसकी पुत्री के ससुराल वालों ने फोन पर बताया कि उसकी लड़की आरती को दो लड़के खेत पर जाती हुई को जबरन एक मोटरसाइकिल पर उठाकर ले गए। इसके बाद आरती को पुठी रामगढ़ से छुड़ा लाए।

उनकी पुत्री ने उन्हें बताया कि तिलवाड़ के दो युवक उसे परेशान करते हैं और उसका पीछा करते हैं और उसे जबरदस्ती खेत में से उठाकर ले गए। पीड़िता की पुत्री ने 2 अप्रेल को फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रोहित पुत्र सोहनलाल, सागर पुत्र बिट्टू ओड निवासी तिलवाड़ के खिलाफ एससी एसटी सहित हत्या का मामला दर्ज किया है।

21 फरवरी को हुई थी शादी

मुंडूपुरी कला निवासी मनोज कुमार पुत्र चुनाराम के साथ मृतिका की 21 फरवरी 2023 को शादी हुई थी। वह अपने पति के साथ ससुराल में ही रह रही थीं। शादी के 38 दिन बाद प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद में पति और देवर ने उसका पीछा किया और गांव से 13 किमी दूर रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुठी गांव से उसे प्रेमी के चुंगल से छुड़ा लाए। इस दौरान प्रेमी और साथी भागने में सफल रहे। जिसकी बाइक को मृतिका के परिवारजनों ने थाने में जमा करा दिया।

अपहरण के बाद गांव में पंचायत हुई और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। आरोपी को सामाजिक तरीके से दंड देने की बात रखी। आरोपी लड़की का पड़ोसी है। दोनों का एक-दूसरों के घर भी आना-जाना रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि लड़की के अपहरण के बाद उसने ससुराल में रहने से मना कर दिया और परिजनों के साथ मायके चली गई थी। उसने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली।
मामले की जांच की जा रही है

एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

राजेश शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक, लक्ष्मणगढ़।