
लो फ्लोर बस चालक के साथ मारपीट
जयपुर. जेसीटीएसएल की ओर से संचालित की जा रही लो फ्लोर बस को बस्सी बस स्टैंड पर रुकने नहीं देने और स्टाफ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बस स्टाफ ने बस्सी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस रूट पर चलने वाले लो फ्लोर बस के चालक राम नरेश ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है कि जब वह बस्सी बस स्टैंड पर पहुंचे तो पहले से ही वहां मौजूद चार पांच लोगों ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। बीच बचाव करने पर परिचालक और अन्य स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार किया। साथ ही निर्धारित बस स्टैंड पर बस नहीं खड़ा करने के लिए कहा।
जेल में कैदियों को नशा छुड़ाने लगाया गया शिविर
जयपुर। जेल में बंद कई कैदी नशे के आदि है। जिन्होंने अपने जीवन में लंबे समय तक ड्रग्स का नशा किया है। जेल प्रशासन की ओर से इस तरीके कैदियों की काउंसलिंग की गई। जिसमें सामने आया कि 127 तरीके के नशे के यह कैदी आदि है। जिसमें शराब से लेकर अन्य तरह के नशे शामिल है। कैदियों को नशा छुड़ाने के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से शुक्रवार को नशा मुक्ति नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। केंद्रीय कारागृह जयपुर में शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के अगद तंत्र विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों की ओर से नशा करने के आदि कैदियों को आयुर्वेदिक दवाईयां दी गई। इस अवसर पर कैदियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श तथा ड्रग्स के दुष्परिणामों के बारे में बताकर ड्रग्स ना सेवन करने के लिए जागरूक किया।
Published on:
16 Jul 2023 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
