
Lok Sabha Election 2024 : राज्यवर्धन सिंह ने प्रताप सिंह खाचरियावास के लिए कह दी बड़ी बात, जानें क्या बोले
RJ Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को जयपुर ग्रामीण सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह ने जयपुर कलेक्टे्रट में नामांकन भरा। इस दौरान राजस्थान सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर उनके साथ थे। नामांकन दाखिल करने के बाद राव राजेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे, उन विषयों को जल्द ही मीडिया के सामने रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है। लोगों को जनप्रतिनिधियों से बहुत उम्मीदें होती हैं। उसी के अनुरूप सबको साथ लेकर क्षेत्र का विकास करेंगे।
खाचरियावास पर राठौर ने कसा तंज
राव राजेंद्र के साथ आए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने जयपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार क्रिकेट में आखिरी क्षणों में बल्लेबाजी करने के लिए नाइटवॉचमैन को भेजा जाता है, कांग्रेस ने अंतिम समय में खाचरियावास को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। वह अपनी पार्टी के लिए नाइटवॉचमैन की भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता ने नीति और नीयत में अंतर पिछले दस साल में अंतर देख लिया है। इसलिए, पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी पार्टी राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन देशभर में 400 से अधिक सीटे जीतेगा और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार सरकार बनाएंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का दुनियाभर में डंका बजा है और सुरक्षा मजबूत हुई है।
Published on:
27 Mar 2024 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
