जयपुरPublished: Nov 06, 2022 01:16:14 pm
Anil Chauchan
जयपुर। इस साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण 8 नवंबर को होगा। कुछ राशि पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
जयपुर। इस साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण 8 नवंबर को होगा। कुछ राशि पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
ज्योतिषाचार्य पं. चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा यानी देव दिवाली पर चन्द्रग्रहण (Lunar eclipse 2022) से पहले 8 नवम्बर को सूर्योदय के साथ ही ग्रहण का सूतक शुरू हो जाएगा। सामान्यतया चन्द्रग्रहण का सूतक 9 घण्टे पहले माना जाता है, लेकिन ग्रहण यदि ग्रस्तोदय हो तो शास्त्रों में पूर्ववर्ती पूरे दिन यानी सूर्योदय से ही सूतक मान्य होता है। धार्मिक जनों को सूतक प्रारम्भ हो जाने के बाद बालक-वृद्ध-रोगी को छोड़कर भोजनादि नहीं करना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद शास्त्री ने बताया कि यह ग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में घटित हो रहा है। ऐसे में इस नक्षत्र व राशि में जन्में व्यक्तियों के लिए विशेष कष्टप्रद होगा। ग्रहण के अशुभ फल से बचने के लिए जातकों को यथा शक्ति दान, जप, पाठ करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, मीन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा। हालांकि मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के लिए कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।