Luxaire ने भारत में पेश किया स्मार्ट पंखा, Wi-Fi का मिलेगा सपोर्ट
जयपुरPublished: Feb 06, 2020 11:44:08 am
लक्जेयर ने भारत में अपना नया लक्जरी फैंस पेश किया है। लक्जेयर का यह एक स्मार्ट फैन है जो कि कंपनी का पहला इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) इनेबल्ड स्मार्ट फैन है। लक्जेयर का यह फैन ब्रशलेस डीसी मोटर (बीएलडीसी) तकनीक से लैस है। इस पंखे का मॉडल आईओटी इनेबल्ड लक्स 5130 है।


Luxaire ने भारत में पेश किया स्मार्ट पंखा, Wi-Fi का मिलेगा सपोर्ट
आमतौर पर परंपरागत पंखे में तीन डैने होते हैं लेकिन लक्जेयर के इस स्मार्ट पंखे में 4 डैने हैं। इस फैन को फोन और
रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इस फैन में वाई-फाई का भी सपोर्ट दिया गया है। इसकी एक और खासियत है कि
इसमें रेगुलेटर लगाने की दरकार नहीं है। इस पंखे में अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है। ऐसे में इसे वॉयस कमांड से भी
कंट्रोल किया जा सकता है।