जयपुर

Luxaire ने भारत में पेश किया स्मार्ट पंखा, Wi-Fi का मिलेगा सपोर्ट

लक्जेयर ने भारत में अपना नया लक्जरी फैंस पेश किया है। लक्जेयर का यह एक स्मार्ट फैन है जो कि कंपनी का पहला इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) इनेबल्ड स्मार्ट फैन है। लक्जेयर का यह फैन ब्रशलेस डीसी मोटर (बीएलडीसी) तकनीक से लैस है। इस पंखे का मॉडल आईओटी इनेबल्ड लक्स 5130 है।

less than 1 minute read
Feb 06, 2020
Luxaire ने भारत में पेश किया स्मार्ट पंखा, Wi-Fi का मिलेगा सपोर्ट

आमतौर पर परंपरागत पंखे में तीन डैने होते हैं लेकिन लक्जेयर के इस स्मार्ट पंखे में 4 डैने हैं। इस फैन को फोन और
रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इस फैन में वाई-फाई का भी सपोर्ट दिया गया है। इसकी एक और खासियत है कि
इसमें रेगुलेटर लगाने की दरकार नहीं है। इस पंखे में अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है। ऐसे में इसे वॉयस कमांड से भी
कंट्रोल किया जा सकता है।

मिलेगी 10 साल की वारंटी
आप बोलकर पंखे की स्पीड और मोड को बदल सकते हैं। इसके अवाला पंखे को रिवर्स रोटेशन और कम और धीमी
रौशनी की वॉयस कमांड भी दी जा सकती है। एलेक्सा के अलावा पंखे में गूगल असिस्टेंट और एप सीरी का भी सपोर्ट है।
लकड़ी के ब्लेड वाले इस डिजाइनर सीलिंग फैन में चमकदार प्रीमियम फिनिश की गई है। यह 4 ब्लेड्स और 2 कलर
वेरियंट मैटे व्हाइट ब्लेड्स के साथ मैट व्हाइट मोटर और वॉलनट कलर ब्लेड्स के साथ ब्लैक मोटर में मौजूद है।

पंखे के साथ लाइट भी मिलेगी जो कि 20वॉट की वॉर्म वाइट 3000के एलईडी लाइट है। पंखे की टॉपस्पीड 218 आरपीएम
है। बीएलडीसी मोटर को लेकर कंपनी ने सिर्फ 26 वॉट बिजली खर्च का दावा किया है। पंखे के मोटर पर 10 वर्ष की वारंटी
दी जा रही है। यह पंखा बेंगलूरू, हैदराबाद, कोच्चि में लक्जेयर लक्जरी फैन के सभी शोरूम्स में उपलब्ध हैं। इसके
अलावा इस पंखे को कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। पंखे की कीमत 1,25,000 रुपये है।

Published on:
06 Feb 2020 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर