
जयपुर में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन आज महा अष्टमी पर मंदिरों में माता के जयकारे गूंजे। माता को नवीन पोशाक धारण करवा कर विशेष शृंगार किया गया।

राजपार्क स्थित वैष्णो माता मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

कई मंदिरों में सामूहिक कन्या पूजन के आयोजन भी हो रहे हैं।

माता रानी को खीर-पुड़ी व हलुए का भोग लगाया गया। साथ ही कन्या पूजन कर भोजन कराया गया।

शहर में घर-घर अपनी कुलदेवी एवं महागौरी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर ज्योत ली और माता से सुख-समृद्धि की कामना की।