17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन के राजा महाकाल शनिवार को धारण करेंगे जोधपुरी साफा, जयपुर में हुआ तैयार, जानें क्या है खास

Mahakaal Ujjain : आज महाकाल धारण करेंगे जोधपुरी साफा ( Jodhpuri Safa ) , जयपुर के कारीगर ने किया तैयार

2 min read
Google source verification
mahakal

उज्जैन के राजा महाकाल शनिवार को धारण करेंगे जोधपुरी साफा, जयपुर में हुआ तैयार, जानें क्या है खास

हर्षित जैन / जयपुर. देश दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाला जोधपुरी साफा अब उज्जैन के राजाधिराज महाकाल ( Mahakaal Ujjain ) सिर पर सोहेगा। शनिवार को राजाधिराज महाकाल जोधपुरी साफा ( jodhpuri safa ) धारण करेंगे। सोडाला निवासी कारीगर महेश ताड़ा से अजमेर के अग्रवाल परिवार ने यह साफा तैयार करवाया है। साफे को शनिवार को महाकाल का अभिषेक करने के बाद परिवार की ओर से राजाधिराज को साफा व दुपट्टा धारण करवाया जाएगा। 8.5 मीटर मेहरुन व नीले वेलवेट के खास कपड़े से तैयार किया गया है।

15 दिन का लगा समय

महेश ताड़ा ने बताया कि साफे को तैयार करने में करीब 15 दिन का समय लगा है। 60 इंच गोलाई व 20 इंच गोलाई के साफे में में 35 मीटर गोटा लगाया गया है। साफे को खास बनाने के लिए इस पर तीन रंग नीले, महरुन व सफेद रंग के मोतियों का कंठा व 7 सिरपेज लगा कर इसे और भी खास बना दिया। साफे के साथ महाकाल को नीले वेलवेट का मोतियों से जड़ा खास दुपट्टा राजाधिराज के शृंगार में चार चांद लगाएगा, इसका पूरा काम हाथ से तैयार किया है।

राजा-रजवाड़ों से लेकर नेताओं, अभिनेताओं की पसंद
राजे-रजवाड़े की परम्पराओं में शामिल ट्रेडिशनल वेशभूषा का हिस्सा बना राजस्थानी साफा अब नेताओं अभिनेताओं की भी पहली पसंद बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ), सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ( Rajyavardhan Singh Rathore ), पूर्व जोधपुर महाराजा गजसिंह, पद्मनाभ सहित आदि विशेष अवसरों पर जोधपुरी साफे में ही नजर आते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी इसकी दिवानगी कम नहीं है।

विदेशों में भी डिमांड
साफा व्यवसायी अविनाश सिंह शेखावत ने बताया कि जोधपुरी साफे की दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में पूरे साल डिमांड रहती हैं। इसके अलावा विदेश में भी खास अवसरों पर साफे पसंद किए गए।

हर मौके पर अलग रंग
शादी या शुभ कार्यों में : प्योर, जॉर्जेट, नेट, डोरी, जरी, पचरंगा, लहरिया, बंधेज, फैंसी।
इवेंट्स, पार्टी, फैशन शो : बंधेज, पचरंगा, लहरियां, प्रिंटेड। शोक के दौरान-व्हाइट, पिंक, मूंगिया, खाकी।