1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 41 खिलाडि़यों को महाराणा प्रताप अवार्ड, 13 प्रशिक्षकों को भी मुख्यमंत्री ने पुरस्कार से नवाजा

इस बड़े समारोह में 2016 पैरालंपिक ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झाझडि़या को 75 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। देखें..

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay ram

May 15, 2017

Maharana Pratap Award

Maharana Pratap Award

देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में 41 खिलाडि़यों को महाराणा प्रताप और 13 प्रशिक्षकों को गुरु वशिष्ठ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां एक समारोह में उन्हें अवॉर्ड्स से नवाजा।


सम्मान समारोह शाम 5 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित इंडोर हॉल में हुआ। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव नारायण सिंह ने बताया कि इस अवसर पर 46 खिलाडि़यों को राइजिंग स्टार अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। साथ ही साल 2016 पैरालंपिक ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झाझडि़या को 75 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया।

jaipur/now-commissioner-occupation-on-powers-of-municipal-corporation-committees-see-here-2574962.html">
Read: नगर निगम में समितियां बनने की संभावना नहीं, सभी शक्तियां आयुक्त के पास जाना तय

साथ ही वर्ष 2016 में प्रदेश के तीन अर्जुन पुरस्कार विजेताओं अपूर्वी चंदेला, रजत चौहान और सदीप सिंह मान को सम्मानित किया। ओलंपियन खेताराम, सपना पूनिया और राजस्थान रणजी टीम के कप्तान पंकज सिंह को अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।


Read: अब राजस्थान के इस जंगल में शुरू हुई 'लूट' की सफारी, 1 फेरे का किराया ₹1900; टिकट अलग से लेनी होगी