
Maharana Pratap Award
देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में 41 खिलाडि़यों को महाराणा प्रताप और 13 प्रशिक्षकों को गुरु वशिष्ठ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां एक समारोह में उन्हें अवॉर्ड्स से नवाजा।
सम्मान समारोह शाम 5 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित इंडोर हॉल में हुआ। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव नारायण सिंह ने बताया कि इस अवसर पर 46 खिलाडि़यों को राइजिंग स्टार अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। साथ ही साल 2016 पैरालंपिक ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झाझडि़या को 75 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया।
jaipur/now-commissioner-occupation-on-powers-of-municipal-corporation-committees-see-here-2574962.html">
Read: नगर निगम में समितियां बनने की संभावना नहीं, सभी शक्तियां आयुक्त के पास जाना तय
साथ ही वर्ष 2016 में प्रदेश के तीन अर्जुन पुरस्कार विजेताओं अपूर्वी चंदेला, रजत चौहान और सदीप सिंह मान को सम्मानित किया। ओलंपियन खेताराम, सपना पूनिया और राजस्थान रणजी टीम के कप्तान पंकज सिंह को अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।
Published on:
15 May 2017 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
