महाराष्ट्र की सियासत में लगातार राजनीतिक रंग बदल रहें है
जयपुर। महाराष्ट्र की सियासत में लगातार राजनीतिक रंग बदल रहे हैं।। जयपुर में कांग्रेस के विधायक एक रिसोर्ट में रह रहे दो बड़े नेताओं का बयान आया है कि हाईकमान ने सरकार बनाने का सिग्नल दे दिया है। वरिष्ठ नेता विजय वडेठीवार ने कहा कि हम कॉमन विचारधारा के साथ सरकार बनाएंगे। शिवसेना के साथ बैठकर बात करेंगे और तीनों पार्टी मिलकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राष्ट्रपति शासन लागू होता है भी हम तीनों एक साथ दावा करेंगे।
सरकार बनने की देरी को लेकर उन्होंने कहा कि विचारधारा आडे आई इसलिये ही तो समय लगा है और हमने कॉमन प्रोग्राम की बात की है। इस बीच कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे दोपहर एक बजे जयपुर पहुंच गए थे। उन्हीं के साथ विधायक विजय आए है। ये जयपुर आते ही चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के साथ रिसोर्ट में चले गए। उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी साथ थे। सभी नेताओं ने रिसोर्ट में रुके हुए नेताओं और विधायकों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की और उन्हें सोनिया गांधी का संदेश भी दिया। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।
महाराष्ट्र में सीटों का गणित
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के कांग्रेस के 44 विधायक हैं, जबकि एनसीपी के 54 विधायक चुनाव जीते हैं। भाजपा के पास सबसे ज्यादा 105 हैं, जबकि शिवसेना के 56 विधायक है। एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के विधायक बहुमत से ज्यादा हैं यदि इनमें गठबंधन होता है तो इनकी सरकार बनना तय है। भाजपा ने न्यौता मिलने के बाद सरकार बनाने से इन्कार कर दिया क्यों कि उनके पास संख्या बल नहीं है।