प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों तथा अंग्रेजी माध्यम के अन्य स्कूलों में शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदन 4 मई से 9 मई तक व्यक्तिश: या शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार 3 मई को इन स्कूलों में रिक्त सीटों के लिए संस्था प्रधानों की ओर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अभिभावकों को 4 मई से 9 मई तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने होंगे। 11 मई को प्राप्त आवेदनों को कक्षावार सूची संबंधित स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। अगले दिन 12 मई को जरूरत होने पर लॉटरी निकाली जाएगी। संस्था प्रधानों की ओर से 13 मई को प्रवेशित बच्चों की सूची चस्पा की जाएगी। 15 मई से प्रवेश कार्य शुरू हो जाएगा। शिक्षण कार्य 1 जुलाई से शुरू होगा।