
जयपुर।
राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश में लगातार सरकार बनाकर 'बदलाव' की परम्परा तोड़ने के मिशन पर है। यही वजह है कि चुनावी वर्ष में दाखिल होने के साथ ही बड़े वोट बैंक साधने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं। सरकार का सबसे ज़्यादा फोकस फिलहाल युवाओं को लेकर दिख रहा है।
गौरतलब है कि सरकारी भर्तियों में लगातार हो रहे पेपर लीक प्रकरणों से सरकार की खूब फजीहत हुई है। ऐसे में सरकार एक तरफ जहां नक़ल गिरोह के खिलाफ एक्शन मोड पर दिख रही है वहीं इसके साथ-साथ नई भर्तियां भी जारी रखे हुए है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस कार्यकाल के आखिरी बजट को युवाओं के लिए समर्पित होने का ऐलान भी कर चुके हैं।
अब 10 हज़ार शिक्षकों की होगी भर्ती
पेपर लीक प्रकरणों से चौतरफा घिरी गहलोत सरकार अब महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की संविदा भर्ती करने जा रही है। इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए हैं। निदेशालय को ग्रुप-1 शिक्षा विभाग की ओर से पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा है कि भर्ती प्रावधानों के तहत विज्ञप्ति निदेशालय स्तर पर ही तैयार की जाए।
इस तरह होगी शिक्षक भर्ती
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए शिक्षकों की संविदा पर भर्ती की जाएगी। इसमें लेवल-1 के 7140 शिक्षक, लेवल-2 गणित के 1430 और लेवल-2 विज्ञान के 1430 पदों पर भर्ती होगी। इन शिक्षकों की भर्ती 'राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022' के तहत होगी।
नए संविदा नियमों के तहत महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की स्वीकृति दो नवंबर को जारी कर दी गई थी। उसके बाद भर्ती विज्ञप्ति पर सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया था, जिस पर सरकार ने स्वीकृति दे दी है।
Published on:
10 Jan 2023 12:21 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
