
इंटरनेशनल धावकों के साथ बोस्टर्न में दौडग़ें जयपुर के महेश
शरीर में कई बीमारियां थी तो खुद को फिट रखने के लिए रनिंग स्टार्ट की। कुछ दिनों तक रनिंग करने के बाद यह मेरा शौक बना गया। अब कई मैराथन में मेडल जीत चुका हूं। यह कहना है जयपुर के धावक महेश द्विवेदी का।
महेश 17 अप्रैल को अमरीका के बोस्टन में होने वाली इंटरनेशनल मैराथन में विश्व के धावकों के साथ दौड़ेंगे। उन्होंने 2022 में अहमदाबाद की एक मैराथन में 42.195 किलोमीटर की दूरी को 2 घंटे 55 मिनट में पूरी कर बोस्टन मैराथन के लिए क्वालिफाई किया। इस योग्यता के आधार पर बोस्टन एथलेटिक एसोसिएशन ने महेश का रजिस्ट्रेशन कर मैराथन के लिए अनुमति दी।
2019 से कर रहा हूं ट्रेनिंग
महेश ने बताया कि पूणे, दिल्ली, अहमदाबाद, लद्दाख, जयपुर आदि में 21 हाफ मैराथन, 13 फुल मैराथन और 20 से अधिक 10 किमी की मैराथन में कई मेडल जीत चुका हूं। बोस्टन मैराथन के लिए 2019 से ट्रेनिंग कर रहा हूं। इसमें भाग लेने के लिए 42.195 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे में पूरी करनी होती है। इन्होंने कहा कि इसके लिए रोज 7-8 घंटे वर्कआउट, रनिंग, योगा आदि की प्रैक्टिस करता हूं। रोज करीब 20 और वीकली 130 से 140 किलोमीटर की रनिंग भी करता हूं।
वीजा नहीं मिलने की वजह से नहीं जा पाया
2020 में नई दिल्ली मैराथन 2 घंटे 58 मिनट में पूरी की, लेकिन कोविड की वजह से नहीं जा पाया। उस समय कोविड की वजह से जॉब चली गई।
।
स्टूडेंट्स को पढ़ाने के साथ लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग दे रहा हूं। 2021 में अहमदाबाद की एक मैराथन 2 घंटे 58 मिनट में पूरी की लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से नहीं जा पाया था। इस बार वीजा भी मिल चुका है। मुंबई की एक मैराथन में बेस्ट टाइम 2 घंटे 51 मिनट रहा है
Published on:
04 Apr 2023 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
