
mahila ayog
आपने कई बार देखा और सुना होगा कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं लेकिन इन दिनों प्रदेश के महिला आयोग के हाथ उससे भी बड़े हो गए हैं ।चौकिये मत,पत्नी पर जुल्म ढहा कर विदेश भागे एनआरआई पति को विदेश से वापस जयपुर लाने के लिए इन दिनों महिला आयोग की अध्यक्ष पूरे जी जान से जुटी हुई है। आयोग अध्यक्ष ने विदेश मंत्रालय तक को पत्र लिख दिया है। इस पत्र में उन्होंने विदेश मंत्रालय से कहा है कि पत्नी पर अत्याचार कर विदेश भागे एन आरआई पति को वापस भारत लाने में उनकी मदद की जाए। जिससे इंदौर निवासी महिला को न्याय दिलाया जा सके।
यह है मामला-
इंदौर निवासी महिला मीना संगतानी ने बताया उसका विवाह जयपुर के बनीपार्क निवासी एन आर आई लड़के से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। परेशान होकर उसने पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया लेकिन कार्यवाही से बचने के लिये उसका पति देश छोड़कर भाग गया। कई जगह शिकायत की लेकिन विदेश भाग जाने के कारण आगे कार्यवाही नहीं हो पा रही है। पीड़ित महिला की व्यथा सुनने के बाद अध्यक्ष सुमन शर्मा ने उसे विश्वास दिलाया कि आयोग उसकी पूरी मदद करेगा।
इनका कहना है-
घरेलू हिंसा के दोषी पति को विदेश से वापस लाने के लिए आवश्यक प्रत्यर्पण की कार्यवाही हेतु विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है जल्द ही पीड़िता के साथ न्याय होगा। राज्य महिला आयोग महिला की पूरी मदद करेगा। - सुमन शर्मा , राज्य महिला आयोग अध्यक्ष
आयोग ने 16 अन्य मामलों के जांच अधिकारियों को किया तलब-
राज्य महिला आयोग कार्यालय में सोमवार महिला उत्पीड़न के 16 अलग-अलग मामलों में अनुसंधान अधिकारियों को पत्रावली के साथ तलब किया गया। आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मामले में पत्रावलियों का गहनता से अध्ययन करने के बाद अनुसंधानअधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निष्पक्षता से जांच कर शीघ्र रिपोर्ट पेश करने अथवा अग्रिम तारीख़ पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
Published on:
28 May 2018 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
