मिथिला की मीठी आवाज 'मैथिली'
जयपुरPublished: Aug 29, 2019 07:52:24 pm
मिथिला की मीठी आवाज 'मैथिली'


मिथिला की मीठी आवाज 'मैथिली'
जयपुर। जीवन का हर पल संगीत से भरा है, जरूरत है तो बस उसे महसूस करने की। सारे शोर को छोड़ उसे सुनने की। संगीत को अपने और हर जीवन का जरूरी हिस्सा मानती है बिहार के मधुबनी की मैथिली ठाकुर। यों तो संगीत उसे विरासत में मिला है, लेकिन उसकी 13 साल की साधना उसके हर सुर में नजर आती है।
मधुबनी की शान मानी जाती है मैथिली ठाकुर। हाल ही 18 साल की हुई मैथिली को मिथिला में गाना सबसे ज्यादा पसंद है। वो भी मैथिली यानी मां सीता के जीवन से जुड़े प्रसंग उनके शास्त्रीय संगीत में और रस घोल देते हैं। इतनी कम उम्र में ही मैथिली देश की पहली पंक्ति के शास्त्रीय गायकों में शामिल है। हाल ही आकाशवाणी ने मैथिली ठाकुर के साथ ऐसा अनुबंध किया हैं जिसके तहत मैथिली के द्वारा गाये हुए शास्त्रीय संगीत को 99 साल तक प्रसारित किया जायेगा. यह एक कीर्तिमान है कि इतनी कम उम्र की किसी भी गयिका से आकाशवाणी की ओर से आजतक ऐसा कोई अनुबंध नहीं हुआ। शास्त्रीय संगीत, मिथिला और अन्य लोकभाषाओं की जानी-मानी गायिका है मैथिली ठाकुर।