8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 IAS अधिकारियों के तबादले

Rajasthan IAS Transfer List: जोधपुर जिला परिषद सीईओ और फलोदी जिला कलक्टर पद पर नए अधिकारियों को लगाया गया है।

IAS Officers Transferred

राजस्थान सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। 62 IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं। नए आदेशों के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में कलक्टर भी बदल गए हैं।

श्वेता चौहान फलोदी की कलक्टर

वहीं जोधपुर जिला परिषद सीईओ और फलोदी जिला कलक्टर पद पर नए अधिकारियों को लगाया गया है। आदेश के अनुसार वर्तमान फलोदी जिला कलक्टर हरजीलाल अटल को स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में सीईओ लगाया गया है। उनके स्थान पर श्वेता चौहान को जिला कलक्टर लगाया गया है, वे स्वच्छ भारत मिशन शहरी के निदेशक पद पर कार्यरत थीं।

इसी प्रकार जोधपुर जिला परिषद के सीईओ डॉ धीरज कुमार सिंह को कार्मिक विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है। उनके स्थान पर जोधपुर में नए सीईओ आशीष कुमार मिश्रा होंगे। वे फिलहाल एपीओ चल रहे थे, जिन्हें नए पद की जिम्मेदारी दी गई है। राजसमंद के जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा का तबादला संयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के पद पर हुआ है। अब राजसमंद की कमान अरुण कुमार हसीजा संभालेंगे। हसीजा मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी जयपुर और आयुक्त नगर निगम के पद पर कार्य थे।

झुंझुनूं कलक्टर का तबादला

झुंझुनूं कलक्टर रामावतार मीणा का तबादला कर दिया है। मीणा को विभागीय जांच में निदेशक पद पर लगाया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मई में सीकर में बैठक ली थी। तब झुंझुनूं जिला कलक्टर मीणा से कुछ सवाल पूछे थे। इस पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई थी। वहीं झुंझुनूं में अब किसी को नया कलक्टर नहीं लगाया है। एसपी का पद पहले से खाली है। अब कलक्टर व एसपी दोनों के पद खाली हो गए हैं।

यह वीडियो भी देखें

डॉ. मीणा होंगे संभागीय आयुक्त

वहीं बीकानेर के संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर का स्थानांतरण राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष के पद पर किया गया है। बीकानेर के नए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा होंगे। मीणा अभी संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर में शासन सचिव है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का तबादला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पदेन संयुक्त शासन सचिव के पद पर किया गया है। रिक्त हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद का कार्यभार प्रारिम्भक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को सौंपा गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

राठौड़ संभागीय आयुक्त, राम प्रकाश सीईओ

इसी प्रकार शक्ति सिंह राठौड़ को अजमेर में संभागीय आयुक्त लगाया गया है। राठौड़ के पास माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इसी प्रकार जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना को नगर निगम उदयपुर में आयुक्त लगाया है। खन्ना के स्थान पर उदयपुर से अजमेर जिला परिषद सीईओ राम प्रकाश को लगाया गया है। शरद मेहरा को महानिरीक्षक (पंजीयन व मुद्रांक विभाग) लगाया गया है। कमल राम मीणा को ब्यावर कलक्टर लगाया है। ब्यावर के कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत को डीडवाना-कुचामन कलक्टर लगाया गया है। वहीं डीडवाना-कुचामन कलक्टर पुखराज सैन का भी तबादला किया है। महेंद्र खङगावत को डीडवाना-कुचामन का नया कलक्टर लगाया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट