
जयपुर में टली बड़ी वारदात, पुलिस ने बदमाशों को घेरा, हथियारों सहित दबोचा
जयपुर। करधनी पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो वारदात देने की फिराक में घूम रहे थे। अवैध हथियार के साथ 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शरणजीत सिंह, प्रीतम गोस्वामी और रुद्रेश मीणा को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातों की रोकथाम में जुटी डीएसटी वेस्ट टीम को कुछ बदमाशों के गोकुलपुरा फाटक के पास अवैध हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों की घेराबंदी कर पूछताछ की। पूछताछ में संदेह होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास एक देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 2 मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि ये बदमाश कोटा और कोटा ग्रामीण में फायरिंग की वारदातों में वांछित रहे है। पुलिस ने बचने के लिए ये यहां फरारी काट रहे थे। फिलहाल पुलिस इन बदमाशों से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है शहर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क का खुलासा हो सकता है ।
Published on:
23 Sept 2022 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
