
जयपुर। राजस्थान अपने ऐतिहासिक इमारतों और प्रसिद्ध किलों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। राजस्थान की खूबसूरती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि यहां हर महीने लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं।
मार्च का मौसम राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन होता है क्योंकि इस महीने न तो बहुत सर्दी होती है और न ही गर्मी होती है। एक निजी ट्रेवल पोर्टल ने मार्च में घूमने के लिए देश 10 बेहतरीन शहरों की लिस्ट जारी की है। जिसमें राजस्थान के 3 शहर शामिल है।
एक निजी ट्रेवल पोर्टल ने साल 2025 में होली सेलिब्रेशन के लिए देश के 10 बेहतरीन शहराें की लिस्ट जारी की है। इसमें राजस्थान के उदयपुर को 9वां और जयपुर 10वां नंबर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश से वाराणसी, असम से काजीरंगा नेशनल पार्क, केरल से मुन्नार का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है।
जयपुर को गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको में भारतीय संस्कृति के साथ ऐतिहासिक खूबसूरत जगहें देखने को मिलेगी। जयपुर में देखने के लिए आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, गलताजी मंदिर, कनक वृंदावन, पन्ना मीना का कुंड, बिरला मंदिर, नाहरगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और जल महल घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं।
झीलों की नगरी के उदयपुर लेकसिटी के नाम से भी जाना जाता है। यहां की झीलें, भव्य इमारतें, चारों और हरियाली पर्यटकों को लिए आकर्षण का केंद्र है। लेकसिटी अब सेलिब्रिटी की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां के होटल कई बॉलीवुड सितारों की शादी का गवाह बने हैं। उदयपुर में घूमने के लिए बेस्ट जगह फतहसागर झील, पिछोला झील, सिटी पैलेस उदयपुर, जग निवास मंदिर, सज्जनगढ़ पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और जगदीश मंदिर आदि जगहें देख सकते है।
जैसलमेर को 'स्वर्ण नगरी' के नाम से भी जाना जाता है। यहां की ऐतिहासिक संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती है। शादी के बाद आप भी रोमांटिक शहर का दीदार करना चाहते है तो ये शहर बेहतरीन शहरों में से एक है। यहां आप ऊंट की संवारी या जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं। जैसलमेर में आप सोनार किला, पटवों की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स, गड़ीसर झील और कुलधरा गांव आदि जगहें घूम सकते है।
Published on:
24 Feb 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
