14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखिए…कैसे मोदी के स्वागत में सजा है मालदीव

दूसरे कार्यकाल में सबसे पहले मोदी पहुंचेंगे मालदीव आठ जून को मालदीव पहुंच करेंगे वहां की संसद को संबोधित मालदीव राष्ट्रपति ने दिया है निमंत्रण

less than 1 minute read
Google source verification
PM narendra modi

PM narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जून को मालदीव और श्री लंका की आधिकारिक यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा होगा। पीएम मोदी 8 जून को मालदीव के संसद को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के विदेश दौरे को लेकर कुछ समय से अटकलें चल रही थीं जिसकी पुष्टि अब विदेश मंत्रालय ने कर दी है। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'पीएम मोदी 8 और 9 जून को मालदीव और श्री लंका का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 8 जून को मालदीव संसद को भी संबोधित करेंगे।' प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की इस यात्रा के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों तथा आपसी हितों से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के निमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं। यह यात्रा भारत और मालदीव के बीच उच्च स्तरीय आदान प्रदान में नई गति को दर्शाती है । प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों में हाल के समय में हुई प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राष्ट्रपति सोलिह दिसंबर 2018 में भारत के आधिकारिक दौरे पर आए थे । वहीं, पीएम मोदी राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के निमंत्रण पर श्री लंका जा रहे हैं । मंत्रालय के अनुसार, मालदीव और श्रीलंका की प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा 'पड़ोस प्रथम नीति' और सागर सिद्धांत के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। सागर सिद्धांत का आशय 'क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास' है । यह सागर के जरिए आर्थिक समृद्धि हासिल करने के भारत के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।