भीम थानाधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि निम्बा की कुई भीम निवासी मोतीसिंह (55) अपनी बकरियों व गाय को चराने गया। उसकी कुछ बकरियां उसके भाई शिवराज सिंह के खेत में घुस गई। मोती सिंह ने खेत से मवेशी निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान शिवराज व उसकी पत्नी सीता, पुत्र दिलीप, अरविंद व प्रदीप फसल खराब होने का उलाहना देते हुए आ गए।
उन्होंने मोती सिंह पर हमला बोल दिया। उसके शोर मचाने पर उसके पुत्र नरेन्द्र (18) व लोकेन्द्र (20) बचाव के लिए आए, लेकिन शिवराज के परिवार ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े। मारपीट में शिवराज व सीता भी चोटिल हो गए। घायलों को लेकर ग्रामीण भीम के राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय रेफर कर दिया।
यहां प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने मोती सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर हत्या व मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्राथमिक उपचार के बाद शिवराज व सीता को अजमेर रेफर कर दिया। नरेन्द्र व लोकेन्द्र के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।