13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरा सी बात पर ऐसा गुस्सा कि….रिश्ते तार-तार

 जरा सी बात पर आए गुस्सा खूनी खेल में बदल गया।

2 min read
Google source verification

image

raktim tiwari

Jul 14, 2015

खेतों में मवेशियों के जाने से खराब हुई फसल व उन्हें भगाए जाने के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई।

इसी दौरान भतीजे ने काका पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए काका के दोनों पुत्र भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भीम थाना पुलिस ने घायलों को अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया। मारपीट में दूसरे पक्ष के भी दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया।

भीम थानाधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि निम्बा की कुई भीम निवासी मोतीसिंह (55) अपनी बकरियों व गाय को चराने गया। उसकी कुछ बकरियां उसके भाई शिवराज सिंह के खेत में घुस गई। मोती सिंह ने खेत से मवेशी निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान शिवराज व उसकी पत्नी सीता, पुत्र दिलीप, अरविंद व प्रदीप फसल खराब होने का उलाहना देते हुए आ गए।

उन्होंने मोती सिंह पर हमला बोल दिया। उसके शोर मचाने पर उसके पुत्र नरेन्द्र (18) व लोकेन्द्र (20) बचाव के लिए आए, लेकिन शिवराज के परिवार ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े। मारपीट में शिवराज व सीता भी चोटिल हो गए। घायलों को लेकर ग्रामीण भीम के राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय रेफर कर दिया।

यहां प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने मोती सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर हत्या व मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्राथमिक उपचार के बाद शिवराज व सीता को अजमेर रेफर कर दिया। नरेन्द्र व लोकेन्द्र के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें

image