22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीआई से बेसिल मामले की जांच की मांग

 बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोर्चा ने बेसिल घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hitesh Sharma

Aug 17, 2015

DSP investigation

DSP investigation

धनबाद। बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोर्चा ने बेसिल घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। रविवार को संघ के सदस्यों ने शहर के एक होटल में मिहीलाल रवानी ने की अध्यक्षता में बैठक की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जेवीएम नेता रमेश कुमार राही ने कहा कि बेसिल के अभिकर्ता परेशान हो रहे हैं। एक तरफ वे बेरोजगार हो गए हैं, दूसरी तरफ निवेशक उन्हें परेशान कर रहे हैं।

एजेंटों को भूमिका महज जमाकर्ता की रहती है। कंपनी के नियम व शर्तो के मुताबिक निवेशक राशि जमा करते हैं। एजेंटों की भूमिका तो बस कलेक्शन करने तक की होती है। निवेशक कंपनी के पास पैसा जमा करते है, वसूली के लिए एजेंटों पर दबाव बनाया जाता है। अधिकतर एजेंटों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

बेसिल में धनबाद तथा आस-पास के लोगों ने बड़े पैमाने पर राशि जमा की है। पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। बैठक में तय हुआ कि एक सितंबर को सभी एजेंट तेतुलतल्ला मैदान में एकत्र होंगे। वहां से जुलूस लेकर डीसी ऑफिस पहुंच कर राज्यपाल के नाम संबोधिक ज्ञापन डीसी को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें

image