
Tarun
जयपुर
Rajasthan के राजसमंद जिले में रहने वाले तरुण शर्मा की किस्मत रातों रात पलट गई। रोजगार की तलाश में घुम रहे तरूण के खाते में ही झटके में करीब एक करोड़ साठ लाख रुपए आ गए। उसने इन पैसों में से करीब पच्चीस से तीस लाख रुपए ीाी निकाल लिए और कार खरीदने की तैयारी कर ली है। यह सब कुछ एक बैटिंग साइट पर पैसा लगाने के बाद हुआ है। दरअसल इन दिनों देश में आईपीएल की धूम मची हुई है। आईपीएल पर बैटिंग लगाने वाली कई साइट चर्चा में है। इन्हीं में से एक साइट पर तरुण ने स्कीम खेली और वह जीत गया। उसके खातों में रुपया आ गया है। दो करोड़ की स्कीम की एवज में करीब चालीस लाख रुपए टैक्स और अन्य खर्च काटे गए हैं। बाकि पैसा उसके खाते में डाल दिया गया है।
दरअसल कुछ दिन पहले हुए दिल्ली और राजस्थान के मैच पर तरुण ने एक एप के जरिए 47 रुपए की स्कीम खेली थी। इसमें मैच से पहले खेलने वाली संभावित टीम बनानी होती है और यह टीम मेन टीम से मैच करती है तो विजेता घोषित किए जाते हैं। तरुण ने मैच देखना शुरू किया और जब पता चला कि उसने वही टीम बनाई है जो खेल रही है तो वह खुश हो गया। लेकिन तब तक भी उसे पता नहीं था कि वह ये स्कीम जीत गया है। ऐसे में उसने मैच देखा और फिर सोने चला गया। सोने से ठीक पहले एक नोटिफिकेशन आया और पता चला कि उसने दो करोड़ की यह स्कीम जीत ली है और अब खाते में एक करोड़ साठ लाख रुपए डाल दिए गए हैं तो ऐसे में वह हैरान रह गया।
सवेरे बैंक जाकर खाता चैक किया तो पता चला कि वह करोड़पति हो गया। दसवीं पास तरूण शर्मा ने पढ़ाई छोड दी थी और अपने कुछ साथियों के पास काम कर रहा था। वह गांव और आसपास के इलाके में टाइल फिटिंग करने का काम करता है। अब नया मकान लेने की प्लानिंग चल रही है, कार लेने की तैयारी है।
Published on:
17 Apr 2023 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
