15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक कचरे का निस्तारण : बीकानेर जिले के नवाचारों को मिलेगा पुरस्कार

राजस्थान के बीकानेर जिले को प्लास्टिक वेस्ट के बेहतर निस्तारण के क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से नई दिल्ली में 12 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय समारोह में बीकानेर जिले को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
कलेक्टर नहीं जा पाएंगे दिल्ली
जिले का यह पुरस्कार भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा प्राप्त करेंगे। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कुमार पाल गौतम को दिल्ली जाना था, लेकिन पंचायत चुनाव की तैयारियों की व्यस्तता के चलते और अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के कारण उन्होंने सुराणा को यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नामित किया है।
ग्राम पंचायतों को किया प्रोत्साहित
उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए नवाचार के रूप में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया था। लोगों को इस बारे में जागरूक करने के साथ ही जिले की ग्राम पंचायत को प्लास्टिक-वेस्ट से मुक्त करने का कार्य किया गया था और बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत का चयन कर संबंधित सरपंच को ''चैम्पियन सरपंचÓÓ के खिताब से भी नवाजा गया था।
गांव-गांव में की गई बैठक
यह भी उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की ओर से प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत के लिए जिले के ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ जिला मुख्यालय पर बैठक की गई। इस अभियान के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर वहां के पंच-सरपंच, गणमान्य नागरिकों और व्यापार-संगठनों से बातचीत कर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने की बात कही थी।