25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

खातीपुरा में मंडला विलक्कू समारोह का आगाज

अयप्पा मंदिर में 41 दिन तक आयोजन  

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Nov 18, 2022

शहर के खातीपुरा स्थित अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मंडला विलक्कू समारोह का आगाज पल्लिउणर्त के साथ हुआ। सुबह पल्लिउणर्त के साथ मंडला विलक्कू महोत्सव का आगाज हुआ। बाद में भगवान का अभिषेक किया गया। शाम को आरती के समय 1101 दीपकों और चुट्टूविलक्कू का दीपालंकार से मन्दिर को सजाया गया। पुष्पों की रंगोली से मन्दिर प्रांगण को सजाया गया। प्रवक्ता संजय कृष्णन ने बताया कि अयप्पा सेवा भजन समिति के तत्वावधान में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया।