शहर के खातीपुरा स्थित अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मंडला विलक्कू समारोह का आगाज पल्लिउणर्त के साथ हुआ। सुबह पल्लिउणर्त के साथ मंडला विलक्कू महोत्सव का आगाज हुआ। बाद में भगवान का अभिषेक किया गया। शाम को आरती के समय 1101 दीपकों और चुट्टूविलक्कू का दीपालंकार से मन्दिर को सजाया गया। पुष्पों की रंगोली से मन्दिर प्रांगण को सजाया गया। प्रवक्ता संजय कृष्णन ने बताया कि अयप्पा सेवा भजन समिति के तत्वावधान में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया।