
जयपुर
फलों के राजा आम के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर यह आ रही है कि इस मंडी में अच्छी आवक होने से आम के दाम अब पिछले महीने की तुलना में आधे हो गए हैं। ऐसे में वाजिव दामों पर आम मिलने से शहर में आम की अच्छी खासी बिक्री हो रही है। अगले महीने से दशहरी आम की आवक बढ़ने से आम के दाम ओर सस्ते हो सकते हैं।
अलग-अलग किस्मों के आमों से सजे बाजार
आम का सीजन अप्रेल से शुरू होकर अगस्त तक चलता है। आम की अच्छी आवक से जयपुर के बाजार लंगड़े, दशहरी, हापुस, केसर और सफेदे आमों से सजे हुए हैं। इस बार उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में आमों की अच्छी पैदावार होने से बाजार में आम की अच्छी आवक बनी हुई है।
क्यों नहीं बढ़ेगे दाम
मुहाना टर्मिनल मार्केट थोक फल-सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि जयपुर में मुख्य रूप से दशहरी, लंगड़ा, सफेदा, हापुस और केसर आम पसंद किया जाता है। लंगड़ा और दशहरी आम उत्तरप्रदेश के कायमगंज से आता है। जबकि हापुस महाराष्ट्र से और केसर गुजरात से आता है। जुलाई के बाद से दशहरी आम की आवक उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से शुरू हो जाएगी। सभी स्थानों पर इस बार अच्छी पैदावार होने के कारण फलों के राजा के दाम भी नहीं बढ़ेगे।
पिछले महीने की तुलना में गिर गए दाम
हापुस आम जहां पिछले महीने 150 रुपए किलो तक के थोक भाव में मिल रहा था, वहीं अब इसके दाम 70 से 80 रुपए किलो हैं। लगड़ा जहां 65 से 70 रुपए प्रतिकिलो के थोक भाव में मिल रहा था, वहीं अब यह 30 से 38 रुपए किलो के थोक भाव में मिल रहा है। मंडी में ये रहे आम के दाम वेरायटी थोक भाव लंगड़ा 30 से 38 रुपए, सफेदा 30 से 40 रुपए, केसर 25 से 30 रुपए, दशहरी 20 से 28 रुपए, हापुस 70 से 80 रुपए मिल रहा हैै
Published on:
24 Jun 2018 02:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
