21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नए साल के जश्न का आनंद लें, साथ ही सतर्क भी रहें…’

मन की बात : कोरोना पर पीएम मोदी की सलाह

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Dec 26, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. नए साल के आगमन की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर 2022 की आखिरी 'मन की बात' की। उन्होंने 2022 की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए 2023 की चुनौतियों की भी चर्चा की। मोदी ने कोरोना को लेकर सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए हमें मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे नए साल के उल्लास में कोई रुकावट नहीं पड़ेगी।
मोदी ने कहा कि 2022 कई मायनों में काफी प्रेरक रहा। इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृतकाल आरंभ हुआ। इस साल देश ने नई रफ्तार पकड़ी, सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने आयुर्वेद से जुड़ी एविडेंस बेस्ड रिसर्च पर जोर देने का भी आग्रह किया। नमामि गंगे अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अभियान को संयुक्त राष्ट्र की ओर से टॉप टेन इनिशिएटिव्स में शामिल करने पर प्रसन्नता भी जताई। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में लोगों के प्रयासों की सराहना की।

स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली सफलता
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में हमने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई चुनौतियों पर विजय पाई है। इसका पूरा श्रेय हमारे मेडिकल एक्सपर्ट, साइंटिस्ट्स और देशवासियों की इच्छाशक्ति को जाता है। हमने भारत से स्मॉलपॉक्स, पोलिया और गिनी वॉर्म जैसी बीमारियों को समाप्त करके दिखाया है। सबके प्रयास से 'कालाजार' नाम की बीमारी समाप्त होती जा रही है। उन्होने कहा, कालाजार मुक्त भारत हमारे लिए खुशी की बात होगी।