25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो में बैठी सवारी का ध्यान भटकाकर वारदात को देती थी अंजाम

जयपुर . मानसरोवर थाना पुलिस ने गुजराती गैंग को पकड़ा जो ऑटो में बैठकर वारदात को अंजाम देता है।

2 min read
Google source verification
Crime news

पुलिस ने गुजराती गैंग को पकड़ा

जयपुर . मानसरोवर थाना पुलिस ने गुजराती गैंग को पकड़ा जो ऑटो में बैठकर वारदात को अंजाम देता है। बदले में चुराए हुए सामान में से ऑटो चालक को भी हिस्सा दिया जाता था। पुलिस की गिरफ्त में चल रहे बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि आमेर कुंडा में बिना आईडी और पुलिस वेरीफिकेशन के कमरा किराए पर लिया था। पुलिस अब कमरा किराए पर देने वालों पर कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इस मामले में भावनगर गुजरात हाल पानीपत हरियाणा निवासी विक्रम सोलंकी व इंदू सोलंकी, भाव नगर हाल भांकरोटा निवासी अंजली सोलंकी, सवाई माधोपुर निवासी मंजूर अली, भावनगर हाल दिल्ली रोड कुंडा निवासी महेश जीणा भाई, अहमदाबाद हाल कुंडा निवासी पप्पू भाई बाघेला और ममता बेन को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में चार बदमाशों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस आमेर कुंडा के इलाके में किराए पर कमरा देने वाले परिवारों का आमेर थाना पुलिस के द्वारा सर्वे करवा रही है।
इस तरह देते है वारदात
गुजराती गैंग में तीन महिलाएं और उनके तीन से चार साल के बच्चे भी हैं। गैंग के लोग ऑटो चालक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते है। ऑटो में एक महिला व बच्चे के साथ दो बदमाशों को बैठाते थे। इसके बाद भीड़ भरे बाजार में थेला लेकर कहीं जाने के लिए अकेली खड़ी महिला को उसके घर तक छोड़ने की कहकर बैठा लेते थे। पैसा इतना कम बताते है की महिला चलने के लिए साथ जाने के लिए तैयार हो जाती है। इसी का बदमाश फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। गिरोह की महिलाएं कपड़े से भरे थैले ऑटो में गिरा देती है और सवारी का ध्यान भटकाकर हाथ से सोने की चूड़ी, गले से चेन और पर्स पार कर लेती है। वारदात के बाद बदमाश गुजरात भाग जाते थे।