26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीटी रोड और अरावली मार्ग के बीच बनेगा सिटी पार्क, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

राजस्थान आवासन मण्डल मानसरोवर योजना में वीटी रोड एवं अरावली मार्ग के मध्य स्थित 2 लाख 12 हजार 153 वर्गमीटर (52.42 एकड़) भूमि पर सिटी पार्क का निर्माण करेगा। सेंट्रल पार्क से करीब 10 एकड़ ज्यादा भूमि पर यह पार्क बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिटी पार्क विकास योजना को स्वीकृति दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 31, 2020

वीटी रोड और अरावली मार्ग के बीच बनेगा सिटी पार्क, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

वीटी रोड और अरावली मार्ग के बीच बनेगा सिटी पार्क, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

जयपुर।

राजस्थान आवासन मण्डल मानसरोवर योजना में वीटी रोड एवं अरावली मार्ग के मध्य स्थित 2 लाख 12 हजार 153 वर्गमीटर (52.42 एकड़) भूमि पर सिटी पार्क का निर्माण करेगा। सेंट्रल पार्क से करीब 10 एकड़ ज्यादा भूमि पर यह पार्क बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिटी पार्क विकास योजना को स्वीकृति दे दी है।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि मानसरोवर क्षेत्र नियोजन के अनुसार हरित क्षेत्र लगभग 10 प्रतिशत होना चाहिए, जिसे देखते हुए यह पार्क बनाया जा रहा है। पार्क में हरित क्षेत्र के अतिरिक्त ओपन एयर थियटर, आउटडोर जिम, रिंग फाउण्टेन, म्यूजिकल फाउण्टेन, लेक/झील के साथ-साथ लगभग 3 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रैक तथा पार्क में आने वालो के घूमने के लिए 1.50 किलोमीटर का इंटर्नल वॉक वे बनाया जाएगा। आवासन मंउल आयुक्त पवन अरोड़ा ने सिटी पार्क योजना तैयार कर नगरीय विकास विभाग को भिजवाई थी, जिसे प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सांवत ने अनुमोदिन कर यूडीएच मंत्री के पास भिजवाया था।

स्थानीय लोगों को मिलेगा फायदा

वैसे तो मानसरोवर क्षेत्र में कई बड़े पार्क है, जो लोगों की सुविधाओं के लिए काम आ रहे हैं। द्रव्यवती नदी का हिस्सा भी मानसरोवर में से होकर गुजर रहा है, जिसमें भी बड़ा पार्क बनाया गया है। ऐसे में नया सिटी पार्क मिलने से लोगों को घूमने के लिए अच्छा स्थापना उपलब्ध हो सकेगा।