
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले मानवेंद्र सिंह, 12.30 बजे लेंगे पार्टी की सदस्यता
जयपुर। राजस्थान की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार को नई दिल्ली में होगी। उम्मीद है बैठक के बाद राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर नए चेहरे उतारे जाने हैं या जहां सिंगल पैनल हैं, ऐसी करीब 15 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
सीईसी में सभी 25 सीटों पर चर्चा होगी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे ने कहा कि सीईसी में गुरुवार को सभी 25 सीटों पर चर्चा होगी। जिन नामों पर सहमति बन जाएगी, उन उम्मीदवारों की शाम को ही घोषणा कर दी जाएगी। हाल में जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनमें से कोई इच्छुक होगा तो उस पर विचार किया जाएगा। बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी अविनाश पाण्डे, पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट मौजूद रहेंगे।
मानवेंद्र सिंह को टिकट मिलना तय
नागौर सीट पर कांग्रेस व हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी में गठबंधन की चर्चा है। यहां से कांग्रेस की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा बड़ी दावेदार हैं। गठबंधन की स्थिति में उनका टिकट कटा तो विवाद होना तय है। वैसे बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह, टोंक-सवाई माधोपुर से नमोनारायण मीणा आैर अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह काे टिकट मिलना तय माना जा रहा है।
वैभव गहलोत पर भी होना है फैसला
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मंत्री और विधायक सहित कई बड़े चेहरों के कारण सूची अटकी हुई है। सबसे ज्यादा संकट यह है कि पिछली बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले जिताऊ और बड़े चेहरे इस बार राज्य सरकार में मंत्री और विधायक हैं। इन्हें चुनाव लड़ाने या नहीं लड़ाने पर ही फैसला नहीं हो पा रहा। इसके अलावा वैभव गहलोत को जोधपुर से चुनाव लड़ाया जाए या जालौर-सिरोही से, इसका भी फैसला होना है। इस कारण इन दोनों सीटों पर भी घोषणा अटकी हुई है।
भाजपा जारी कर चुकी है पहली सूची
कांग्रेस ने कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में भी उम्मीदवार की सूची के लिए लंबा इंतजार कराया था। भाजपा के सूची जारी होने के बाद ही कांग्रेस ने सूची जारी की थी। लोकसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही नजारा है। लेकिन भाजपा 21 मार्च को ही 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। नामांकन शुरू होने में भी अब 5 दिन शेष हैं। इसके बावजूद कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है।
Updated on:
28 Mar 2019 12:56 pm
Published on:
28 Mar 2019 12:41 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
