12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, जनाक्रोश जनसभाएं सहित कई मुद्दों पर होगा मंथन

दोपहर 1 जवाहर सर्किल स्थित ई पी में शुरू होगी भाजपा कोर कमेटी की बैठक, शाम 5.30 बजे समापन सत्र को संबोधित करेंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

2 min read
Google source verification
bjp_123.jpg

जयपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने और गहलोत सरकार को कई मोर्चों पर घेरने के लिए जहां रविवार शाम भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी तो आज प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें गहलोत सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के साथ ही जन आक्रोश सभाएं प्रदेश में फिर से शुरू किए जाने पर मंथन होगा। दोपहर 1 बजे जवाहर सर्किल स्थित ईपी में कोर कमेटी की बैठक शुरू होगी।

चार अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे, बताया जा रहा है कि शाम 5:30 पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचकर प्रदेश कोर कमेटी के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय रहाटकर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे।

15 मार्च तक जिला स्तर पर हो सकती हैं जनाक्रोश सभाएं
बताया जाता है कि प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में जनाक्रोश सभाएं जिला स्तर पर फिर से किए जाने का फैसला लिया जा सकता है। चर्चा है कि 15 फरवरी से 15 मार्च तक हर जिला स्तर पर जनाक्रोश सभाएं होंगी जिसमें गहलोत सरकार के 4 साल के शासन के दौरान लचर कानून व्यवस्था, पेपर लीक मामला सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला जाएगा।बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के 28 फरवरी को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा होगी।

गुटबाजी दूर करने पर रहेगा फोकस
प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में पूरा फोकस गुटबाजी दूर करने पर भी रहेगा। कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से तमाम नेताओं को गुटबाजी छोड़ने और एकजुटता के साथ गहलोत सरकार को घेरने का मंत्र भी दिया जाएगा।

कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली बार जयपुर आ रहे हैं नड्डा
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हाल ही में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद आज पहली बार सड़क मार्ग से दिल्ली से जयपुर पहुंच रहे हैं, जहां शाम 5:00 बजे कोटपुतली, शाहपुरा, मनोहरपुर, कुंडा और आमेर में उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी नड्डा का स्वागत होगा।

वीडियो देखेंः- विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, वार-पलटवार ! | Rajasthan Patrika


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग