31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सीएम पहाड़िया के पुत्र सहित कई नेता भाजपा में होंगे शामिल

  कांग्रेस नेता, बसपा नेता, सेवानिवृत आईएएस शामिल होंगे भाजपा में

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व सीएम पहाड़िया के पुत्र सहित कई नेता भाजपा में होंगे शामिल

पूर्व सीएम पहाड़िया के पुत्र सहित कई नेता भाजपा में होंगे शामिल

जयपुर. प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते अब नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आना-जाना लगा हुआ है। हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र ओमप्रकाश पहाड़िया, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भतीजे विजेंद्र सिंह सहित कई अन्य नेता भी सोमवार को भाजपा में शामिल होंगे। इन नेताओं में एक बसपा पदाधिकारी भी शामिल है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

ओम प्रकाश पहाड़िया आईआरएस सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस के टिकट पर वैर से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा विजेंद्र सिंह भी 2008 में उदयपुरवाटी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

चुनाव के आसपास तेज होगा आया राम—गया राम

पार्टी में िफलहाल वही नेता आ रहे हैं, जो लम्बे समय से या तो राजनीति से दूर हैं या िफर अन्य दलों ने उन्हें टिकट नहीं दिया। माना जा रहा है कि आने वाले दो—तीन माह बाद राजनीतिक दलों में आने—जाने का सिलसिला तेज होगा। वर्तमान में जो राजनीतिक रुप से दोनो दलों में मजबूत हैं, उनके आने—जाने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। वर्तमान विधायकों या िफर उन नेताओं को जिनको 2018 में टिकट दिया था, लेकिन वे जीत नहीं सके। ऐसे नेता, जिन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाता है तो आने—जाने का यह सिलसिला तेज हो जाएगा।

Story Loader