24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फूड पॉइजनिंग’ से हड़कंप, शादी समारोह में खाना खाने से कई बीमार, अस्पताल में कम पड़ गए बेड

निकटवर्ती मोहनपुरा-पृथ्वीसिंह पंचायत के जयचंद का बास गांव में शुक्रवार शाम एक शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग से 75 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Apr 15, 2023

photo_2023-04-15_13-45-47.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर. निकटवर्ती मोहनपुरा-पृथ्वीसिंह पंचायत के जयचंद का बास गांव में शुक्रवार शाम एक शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग से 75 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। नाश्ता करने के बाद लोगों को उल्टियां होना शुरू हो गई।

एक के बाद एक लोग तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। इसके बाद रेनवाल मांजी अस्पताल में भीड़ लग गई। जिनमें बच्चे भी शमिल थे। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहनपुरा के ग्राम जयचन्द का बास के बाबूलाल गुर्जर के परिवार में दो बेटों की शादी का आयोजन था। शाम को जब नाश्ता शुरू हुआ तो थोड़ी देर बाद ही लोगों को उल्टियां होना शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें : बाल विवाह रोकने कलक्टर ने गठित की समितियां, कहा- सख्त मॉनिटरिंग करें

अचानक तबीयत बिगड़ने पर लोग अस्पताल की तरफ दौड़े। रेनवाल मांजी सीएचसी में रोगियों की भीड़ लग जिससे बेड भी कम पड़ गए। एक ही बेड पर कई लोगों का उपचार शुरू किया गया। इन मरीजों में ज्यादातर लोगों में डी-हाईड्रेशन की शिकायत हुई है, जिनका उपचार किया गया। हालांकि चिकित्सकों ने किसी भी रोगी की हालत गंभीर नहीं बताई है।

यह भी पढ़ें : घर में घुसकर वहीं पहुंचे जहां रखे थे नकदी-जेवर, चुराकर फरार, नागरिकों में रोष

रेनवाल मांजी के सरकारी अस्पताल के साथ ही दो निजी अस्पतालों में भी रोगियों का इलाज किया गया। सूचना मिलने के बाद मरीजों का हाल जानने चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे।