
पुष्य नक्षत्र में खरीदारी शुभ माने जाने के कारण दो दिन शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की। ऑटोमोबाइल, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर सवेरे से ही ग्राहकों की चहल-पहल रही। लोग मुहूर्त के अनुसार देर शाम तक खरीदारी करते रहे। ऑटोमाबाइल्स, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स में अच्छा कारोबार रहा। इसके अलावा मोबाइल, गजेट्स, बर्तन, फर्नीचर व अन्य उत्पादों की भी अच्छी बिक्री हुई। पुष्य नक्षत्र पर सोमवार और मंगलवार को शहर में करीब 125 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। इससे व्यापारियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। उन्होंने धनतेरस से पहले ही मिनी धनतेरस मना ली।
800 दोपहिया बिके, 100 कार-जीपें उठीं : कारोबारियों के अनुसार दो दिन में टू व्हीलर और फोर व्हीलर की जोरदार बिक्री हुई। हीरो मोटो कॉर्प के डीलर वीएसएस इंटरप्राइजेज के सतपाल सिंह ने बताया कि दो दिन में शहर में करीब 800 टू व्हीलर की बिक्री हुई। एक बाइक की कीमत 50 हजार मानें तो कुल 40 करोड़ रुपए के टू व्हीलर बिके। इसी प्रकार दो दिन में शहर में करीब 100 फोर व्हीलर बिकने की उम्मीद है। इनकी कीमत पांच लाख रुपए मानें तो करीब 50 करोड़ रुपए के फोर व्हीलर बिके। सतपाल सिंह ने बताया कि कंपनियों ने फेस्टिव सीजन को ध्यान रखते हुए गाडि़यों की नई रेंज उतारी हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं।
शहर ने 10 करोड़ के जेवरात खरीदे : दो दिन में हुई बिक्री से सर्राफा कारोबारी खुश नजर आए। उनका कहना है कि सोने की कीमतें गत वर्ष की तुलना में कम होने से लोगों ने अच्छी खरीदारी की। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र सिंह मेहता ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में डेढ़ से दो गुना बिक्री हुई। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघवी ने बताया कि फेस्टिव सीजन में कंगन, मंगलसूत्र, चूडि़यां, टॉप्स आदि की नई रेंज उतारी है। ग्राहकों की सुविधा के लिए उनके बजट के अनुसार लाइट वेट ज्वैलरी भी बाजार में उपलब्ध है। कारोबारियों के अनुसार दो दिन में शहर में करीब 10 करोड़ रुपए की ज्वैलरी बिकी।
एलईडी व माइक्रोवेव ने लुभाया : इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर भी काफी भीड़ नजर आई। अरावली प्लाजा के हेमंत पालीवाल ने बताया कि दो दिन में माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर और एलईडी की जोरदार बिक्री हुई। कंपनियों ने त्योहारी ग्राहकी को देखते हुए कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए थे, जो देखते ही ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार शहर में दो दिन में करीब 10 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बिके।
ऑफर्स ने लुभाया : कारोबारियों का कहना है कि नवरात्रों से दीपावली तक चलने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनियां नए प्रोडक्ट और विशेष स्कीम लॉन्च करती हैं, क्योंकि इस दौरान ही सालाना बिक्री की 25 फीसदी सेल होती है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों को लुभाने के लिए 90 प्रतिशत तक फाइनेंस की सुविधा और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। कंपनियां कारपोरेट डिस्काउंट के साथ ही आकर्षक छूट भी दे रही हैं। विभिन्न कंपनियों की कारों पर 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ज्वैलर मेकिंग चार्ज में 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने ग्राहकों के फायदे के लिए फाइनेंस कंपनियों से टाइअप किया है। जीरो फीसदी ब्याज दर के साथ ही आकर्षक छूट दी जा रही है। सुस्त पड़े प्रॉपर्टी मार्केट में भी इस सीजन में तेजी आने की संभावना है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
