नगरीय विकास कर वसूली को लेकर अब ग्रेटर नगर निगम सख्ती से अभियान चलाएगा। निगम मुख्यालय में बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 25 मार्च तक यूडी टैक्स जमा नहीं कराने वाले विवाह स्थलों को सील किया जाए।
बैठक में आयुक्त ने कहा कि १५वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2021-22 की तुलना में वर्ष 2022-23 में अनिवार्य रूप से कम से कम 4.3 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोतरी के साथ यूडी टैक्स वसूल करना है। आयुक्त ने बड़े बकायादारों पर फोकस करने के निर्देश दिए।