
Corona 4th wave: चौथी लहर को लेकर हो गयी भविष्यवाणी
जयपुर
मेडिकल से जुड़े बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए जयपुर का शहीद स्मारक धरना स्थल बना हुआ हैं। सीएचए अभ्यर्थियों का धरना आज 20वें दिन,एनएनएम भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों का धरना 18 वें दिन भी जारी है। वहीं यूटीबी अभ्यर्थी भी रोजगार की मांग कर रहे है।
एएनएम भर्ती 2018 अभ्यर्थी ममता मेघवाल ने बताया कि हम सरकार से 1041 पदों पर नियुक्ति को लेकर रोजगार की मांग कर रहे है। प्रदेश में एएनएम भर्ती 2018 के करीब 1,041 अभ्यर्थी आज भी नियुक्ति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। नियुक्ति देने को लेकर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
वहीं सीएचए संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि चावला कहना है कि जब तक अभ्यर्थियों को फिर से रोजगार पर नहीं लगाया जाता है, तब तक धरना जारी रहेगा। तो संयुक्त संघर्ष समिति, कोविड जांच कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र चौबीसा ने बताया कि कोरोना काल में कोविड जांच में लगे कर्मचारियों को फिर से लगाने की मांग है। सरकार ने कोरोना काल में सभी जिलों में कोरोना जांच लैब में प्रशिक्षित कर्मचारियों को यूटीबी पर लगाया था, जिन्हे 31 मार्च को हटा दिया। अब इन्हें फिर से रोजगार देने की मांग है।
गौरतलब है कि कोरोना काल में प्रदेशभर में कोविड हैल्थ असिस्टेंड के पद पर करीब 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को काम पर लगाया गया था। जिन्हें सरकार ने 31 मार्च को सेवामुक्त कर दिया था। अब यह अभ्यर्थी बेरोजगार हो गए है और इनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
ऐसे में अलग अलग जिलों से पहुंचे हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे है। इसी तरह कोरोना काल में सभी जिलों में कोरोना जांच लैब में प्रशिक्षित कर्मचारियों को यूटीबी पर लगाया था। जिन्हें भी सरकार ने 31 मार्च से सेवामुक्त कर दिया हैं। अब रोजगार की मांग कर रहे काम पर से हटाए गए कार्मिकों का कहना है कि सभी कोरोना लहर में हमने जान की परवाह किए बिना सेवा दी। लेकिन अब हमसे हमारा रोजगार छीन लिया गया है।
Updated on:
20 Apr 2022 10:17 am
Published on:
20 Apr 2022 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
