
Railways
Train cancelled : यदि आप मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार से यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान रखे कि यह ट्रेन आवागमन में 20 जनवरी तक रद्द रहेगी। जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस सोमवार से बारह दिन आवागमन में पूरी तरह से रद्द रहेगी। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि जयपुर मंडल के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य शुरू किया गया है, जिसके चलते जोधपुर से चलकर वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस को 20 जनवरी और वाराणसी से जोधपुर आने वाली ट्रेन को 21 जनवरी तक रद्द किया गया है।
यात्री जानकारी लेकर ही यात्रा करें
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे पूछताछ नंबर 139 अथवा रेलवे की साइट पर अपनी ट्रेन की संचालन स्थिति पता करने की सलाह दी है।
इन तिथियों को रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 9,12,16 व 19 जनवरी ।
गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी से 9,11,16,18 व 21 जनवरी ।
गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 10,15,17 व 20 जनवरी।
गाड़ी संख्या 14863 वाराणसी से जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी से 10,13,17 व 20 जनवरी।
गाड़ी संख्या 14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 11 व 18 जनवरी।
गाड़ी संख्या 14865 वाराणसी से जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी से 12 व 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
Published on:
09 Jan 2023 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
