
नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ डाली घर के बाहर खड़ी कार, बचाने आए मालिक पर भी बोला हमला
एयरपोर्ट थाना इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जब मकान मालिक बाहर निकल कर आया तो तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को रोकना चाहा तो उन्होंने उसे भी लोहे के पाइप सरिया लेकर मारने दौड़ा। चिल्लाने पर आस-पास के लोग आए तो बदमाश भाग छूटे। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विष्णु विहार कॉलोनी जगतपुरा निवासी पूरणमल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 2 नवंबर को रात दस बजे उसने अपनी गाड़ी मकान के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान चार पांच बदमाश आए और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। तोड़फोड़ कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। आवाज सुनकर जब पूरणमल बाहर निकल कर आए तो नकाबपोश बदमाश उनकी गाड़ी को तोड़ रहे थे। इस पर उन्होंने चिल्लाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह लोग लोहे के पाइप और सरिया लेकर उन्हें ही मारने दौड़ पड़े। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए।
कार से आए थे तोड़फोड़ करने
जिस तरह से बदमाश गाड़ी लेकर तोड़फोड़ करने आए थे, उनका पूरा मकसद गाड़ी को ही डेमेज करना था। हालांकि गाड़ी मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस को गाड़ी के मालिक पूरणमल ने बताया कि बदमाशों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था। उनकी गाड़ी के दोनों नम्बर प्लेट कपड़े से ढकी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु कर दिया।
Published on:
06 Nov 2022 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
