
Lawrence Bishnoi Gang: जयपुर। पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गैंगस्टर लॉरेंस व रोहित गोदारा के लिए दुबई में गुर्गों को शरण देने वाले मास्टरमाइंड को सीकर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सीकर में खुद के गांव के रहने वाले जयपुर के एक फल व्यापारी की रैकी करवाकर रंगदारी के लिए रोहित गोदारा तक उसे मोबाइल नंबर पहुंचाए थे। एजीटीएफ ने मुहाना मंडी में फल व्यपारी को रंगदारी के लिए धमकी दिलाने और पैसे मांगने के मामले में उसको गिरफ्तार किया है।
एजीटीएफ ने हाल ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए दुबई से डिब्बा कॉल करने के मामले में आदित्य जैन को दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। आरोपी को जयपुर लाकर पूछताछ की गई, जिसमें गैंग के कई गुर्गों की जानकारी सामने आई है। एजीटीएफ के एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि सीकर आने की सूचना पर रामगढ़ सेठान निवासी इलियास को सीकर से गिरफ्तार किया है।
इलियास वर्ष 2014 से यूएई के शारजाह में अलजुबेर सुपर मार्केट स्थित वलदिया बिल्डिंग में रह रहा था। वह दुबई पुलिस में स्टोरकीपर था और पुलिस के कार्ड का दुरुपयोग कर गैंग के गुर्गों की दुबई में मदद करता था। इस मामले में वह दुबई में ही दो अन्य लोगों के साथ पकड़ा जा चुका और कुछ कुछ माह पहले जमानत पर छूटा था। इतना ही नहीं किसी गैंगस्टर का इमीग्रेशन से रेड कॉर्नर नोटिस जारी होता तो वह तुरंत उसकी सूचना गैंग के आकाओं तक पहुंचा देता।
इलियास दुबई में गैंगस्टर लॉरेंस, रोहित व वीरेन्द्र के कहने पर गुर्गों के रहने, उन्हें सुरक्षित दूसरी जगह भेजने का काम करता था। बदले में गैंग से मोटी रकम मिलती। वह हवाला का काम भी करता था, ताकि गैंग के पैसों को इधर-उधर दिलवा सके। आरोपी दुबई में लग्जरी लाइफ जी रहा था। दुबई में एजीटीएफ के पहुंचने की सूचना पर उसने वीरेन्द्र को जानकारी दी और उसे दुबई से भगा दिया।
यह वीडियो भी देखें
भारत से भागने के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण व महेंद्र सारण को दुबई में लंबे समय तक शरण दी और उनके कहने पर ही हवाला का काम शुरू किया। आरोपी दो शादियां कर चुका है। पहली पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। मामले में यहां पर जेल भी जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद वह दुबई चला गया। आरोपी ने राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के बदमाशों को शरण देने के लिए दुबई के रोला मॉल में ठिकाना बना रखा था।
आरोपी इलियास ने मुहाना मंडी में फल व्यापारी सलीम खान की जानकारी गैंग के वीरेंद्र चारण को उपलब्ध करवाई थी। उसने वीरेंद्र को बताया कि व्यापारी उसके गांव का है और डरपोक है। रंगदारी के लिए धमकी दो। मैं मध्यस्थता कर लूंगा और भारत जाकर हवाला से रकम दुबई मंगवा लेंगे। एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि आरोपी ने सलीम की रैकी करवाकर जानकारी गैंग तक पहुंचाई। जयपुर कमिश्नरेट के विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने रैकी करने वाले बदमाशों को गिरतार किया था। अब मामले में इलियास को गिरफ्तार किया गया है।
Updated on:
12 Apr 2025 12:02 pm
Published on:
12 Apr 2025 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
