
मायावती का ट्वीट, पूनियां बोले दर्द वाजिब है, रघु शर्मा ने बताया खीज
जयपुर।
बसपा प्रमुख मायावती के ट्वीट का जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने समर्थन किया है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इसे मायावती की खीज बताया है।
भाजपा मुख्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद पूनियां ने कहा कि दलित आंदोलन में बसपा और मायावती की भूमिका रही है। राजस्थान की सियासत और खासतौर पर अशोक गहलोत जो राजनीति करते हैं, उसमें बीएसपी ज्योतिष अंक गणित के काम आती है। इसका गहलोत बखूबी इस्तेमाल करते हैं। पूर्ववर्ती सरकार में भी किया और इस सरकार में तो सभी को मिला लिया। मायावती का दर्द वाजिब है, इसी नाते वो नहीं गई है।
विश्वासघात किसने किया ये सभी जानते हैं
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मायावती के ट्वीट पर पलटवार किया है। पीसीसी में जनसुनवाई के बाद रघु शर्मा ने कहा कि मायावती ट्विटर के जरिए राजनीति करना चाहती है, विश्वासघात किसने किया यह सब जानते हैं। राजस्थान में बसपा के सभी विधायकों ने कांग्रेस और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में काम करने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद सभी बसपा विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मायावती के ट्वीट से उनकी खीज झलकती है।
यह है मामला
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों और विभिन्न विश्वविद्यालयों में हो रही हिंसा के मद्देनजर सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी। लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने इस बैठक से किनारा कर लिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर मीटिंग में शामिल नहीं होने की घोषणा की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में कांग्रेसी सरकार को बसपा का बाहर से समर्थन दिए जाने पर भी, इन्होंने दूसरी बार वहां बसपा के विधायकों को तोड़कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो पूर्णतया विश्वासघाती है। ऐसे में कांग्रेस के नेतृत्व में आज विपक्ष की बुलाई गई बैठक में बसपा का शामिल होना, यह राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने वाला होगा।
Published on:
13 Jan 2020 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
