
महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा...'बच्चे हैं देश का भविष्य, अच्छे संस्कार देना बेहद जरूरी'
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और उन्हें अच्छे संस्कार देना बेहद जरूरी है। यह काम शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों का और पूरे समाज का है। दरअसल, यह बात उन्होंने शनिवार को मुरलीपुरा स्थित संस्कृति चिल्ड्रंस एकेडमी में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग और मोटिवेशनल सेमीनार के दौरान कही। इस मौके पर संघ प्रचारक श्रीकांत भी मौजूद रहे।
समारोह में महापौर सौम्या गुर्जर ने बच्चों के साथ ही पेरेंट्स से पर्यावरण संरक्षण की बात कही।
उन्होंने कहा कि जयपुर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली से भी अभिभावकों को रूबरू कराया। वहीं, संघ प्रचारक श्रीकांत ने कई कहानियों के माध्यम से बताया कि जीवन में संस्कारवान होना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रिंसिपल अशोक कुमार शर्मा व डायरेक्टर आयुष कुमार शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बच्चों की प्रतिभा के प्रदर्शन के आधार पर उनके माता—पिता का भी सम्मान किया गया। विद्यालय परिसर की ओर से हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमे बीपी, शुगर, थायरॉयड की जांच की गई।
Published on:
10 Dec 2022 06:44 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
